कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त किये गये 90 मास्टर ट्रेनर्स का 02 पालियों में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ,प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन प्रकिया है। डीएम ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में मास्टर ट्रनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मतदान प्रकिया से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक है कि सभी मतदान कार्मिक को मतदान प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हो जिसके लिए आवश्यक है कि सभी मास्टर ट्रेनर्स भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्णरूपेण दक्षता प्राप्त कर लें ताकि आप सभी लोग मतदान कार्मिकों को भली-भांति प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।
डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स का आहवान किया कि पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करें। ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है तो उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया जा सकता है, इसलिए ट्रेनिंग के दौरान ऐसे लोग जो बातें देर से समझते हैं या पहलीबार इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाय। डीएम ने सभागार में मौजूद मास्टर ट्रेनर्स से बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिट के बारे में जानकारी प्राप्त की और यह भी पूछा कि इनमें कितने प्रकार के इरर आ सकते हैं। उन्होंने ई.वी.एम. का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को उन बातों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जाय जिससे मतदान कार्मिक किसी भी आकस्मिक स्थिति का बेहतर ढ़ंग से सामना कर निर्वाचन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न करा सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत कुमार सिन्हा, सहा.अभि. जल निगम सौरभ वर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी के. वर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

rkpnews@somnath

Recent Posts

अमेरिका-भारत-रूस तनाव के बीच मास्को ने दी चेतावनी, कहा– ‘दिल्ली से रिश्तों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश नाकाम होगी’

नई दिल्ली/मास्को (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई दिल्ली पर रूसी…

12 minutes ago

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धपोत ‘आन्द्रोत’

हिंद महासागर में भारत की समुद्री उपस्थिति होगी और मजबूत सौजन्य से ANI नई दिल्ली…

21 minutes ago

काठमांडू में नई सरकार की बड़ी घोषणा : जेन-जी प्रदर्शन में मारे गए लोगों को ‘बलिदानी’ का दर्जा, परिजनों को 10-10 लाख

काठमांडू।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को पदभार ग्रहण…

41 minutes ago

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से उमस से मिली राहत

प्रतिकात्मक लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को…

49 minutes ago

सपा ने अपनाया नया फार्मूला, बिना सर्वे के नहीं मिलेगा टिकट

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों…

59 minutes ago

नोएडा में बिल्डरों को लाभ पहुँचाने के आरोप में अपर आयुक्त सस्पेंड

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त शंकर राय को…

1 hour ago