नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है। मंगलवार को भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई 309 रहा, जबकि कई जगह यह 400 के करीब पहुंच गया। इससे सांस और फेफड़ों के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई स्थिति:
एम्स में 297, लोधी रोड 153, आनंद विहार 392, कर्तव्य पथ 278, वजीरपुर 380, विवेक विहार 402, आरके पुरम 401, रोहिणी 396, अशोक विहार 350, अलीपुर 362, बवाना 369 और जहांगीरपुरी में 373 एक्यूआई दर्ज किया गया। अधिकांश इलाकों में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
NCR की स्थिति:
गाजियाबाद की हवा सबसे जहरीली रही, जहां AQI 340 दर्ज किया गया। नोएडा में 312, ग्रेटर नोएडा में 300, गुरुग्राम में 235 और फरीदाबाद में 198 रहा। फरीदाबाद की हवा अपेक्षाकृत साफ रही, लेकिन बल्लभगढ़ में एक्यूआई 319 के पार रहा।
गाजियाबाद में चारों स्टेशनों की हवा बेहद खराब:
इंदिरापुरम 305, लोनी 362, संजयनगर 321 और वसुंधरा 370 AQI के साथ प्रदूषण की सीमा लांघ चुके हैं। स्मॉग से सांस के मरीजों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी बढ़ी है।
प्रदूषण के मुख्य कारण:
कूड़े के पहाड़: गाजीपुर, भलस्वा और ओखला की लैंडफिल साइटों से उड़ती धूल हवा में मिल रही है।
निर्माण कार्य की धूल: अनाधिकृत निर्माण स्थलों पर धूल प्रबंधन के नियमों की अनदेखी।
वाहनों का धुआं: दिल्ली में रोजाना करोड़ों वाहन सड़कों पर उतरते हैं।
खुले में कूड़ा जलाना: निगमों की लापरवाही से प्रदूषण और बढ़ा।
औद्योगिक उत्सर्जन: आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाला धुआं वायुमंडल को दूषित कर रहा है।
विशेषज्ञों की चेतावनी:
CPCB और एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) ने चेताया है कि अगले 24 घंटे में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और हृदय-फेफड़ों के मरीजों को गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं।
ग्रेप-2 (GRAP-2) के तहत निर्माण कार्यों, डीजल जनरेटरों और खुले में कूड़ा जलाने पर पहले से पाबंदी है, लेकिन नियमों के उल्लंघन से स्थिति और खराब हो रही है।
ये भी पढ़ें – देवा-फतेहपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-आर्टिगा की आमने-सामने टक्कर में छह की मौत, दो गंभीर
ये भी पढ़ें – गोरखपुर: सांसद रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, बिहार नहीं पंजाब का निकला अजय यादव
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…