November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाल खिलाड़ियों को बताया सफलता का मंत्र,साथ हुआ बाल खिलाड़ियों का चयन

  • बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी
  • न्याय पंचायत, ब्लाक, जनपद, मंडल व राज्य स्तर पर होती है प्रतियोगिता

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)25 जुलाई..

परिषदीय विद्यालयों में न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक सम्पन्न होने वाले बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शासन से समय सारणी जारी होने के बाद बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर बीईओ अजय कुमार तिवारी ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में खेल अनुदशकों की टीम गठित की है। यह टीम जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र के पर्यवेक्षण में विद्यालयों में जाकर बाल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल कर रही है। इस क्रम में सोमवार को दुदही विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में खेल अनुदेशकगण‌ शक्ति नारायण सिंह व उमेश प्रसाद ने चयन ट्रायल कर सफल छात्रों को खेल के लिए प्रशिक्षित किया।

अनुदेशकों ने पहले कक्षाकक्ष में छात्रों को विभिन्न खेलों में सफलता के लिए टिप्स दिया, वीडियो क्लिप के माध्यम से जानकारी बढाई व मैदान में छात्रों के प्रदर्शन का परीक्षण किया। प्राथमिक वर्ग व उच्च प्राथमिक वर्ग में अलग अलग दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खोखो, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों के लिए चयन ट्रायल में सफल छात्रों को सूचीबद्ध किया।

छात्रों को खेल के प्रति रुचि बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य व शिक्षा दोनों के जरुरी है। शिक्षक पढाई के साथ छात्रों के खेल कौशल को निखार उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करें। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, सहायक अध्यापकगण धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश कुमार सिंह, अनिता कुशवाहा, सरिता, नसीमा, शबनम, रिंकी , सव्या, सोनम, पूनम, जोहरा, राकेश, पीयूष, मंजेश आदि छात्र मौजूद रहे।‌

संवादाता कुशीनगर…