समस्तीपुर में करंट से तीन की मौत, छह महीने की बच्ची गंभीर – बिजली विभाग की लापरवाही से गया तीन जनों का जीवन

समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-12 मे दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिजली विभाग की लापरवाही तीन जिंदगियों पर भारी पड़ गई। करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह महीने की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई।

कैसे हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, नरहन वार्ड संख्या-12 निवासी 40 वर्षीय अरुण राम बिजली आपूर्ति ठप होने पर सर्विस वायर से लटक रही पेड़ की टहनी हटाने लगे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के लिए उनकी मां शांति देवी और 16 वर्षीय बेटा अजीत दौड़े, लेकिन दोनों भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

इस हादसे में अरुण की छह महीने की बेटी, जो दादी की गोद में थी, गंभीर रूप से झुलस गई।

इलाज और प्रशासन की कार्रवाई स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को विभूतिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुण राम, उनकी मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। विभूतिपुर थाना प्रभारी संजय कुमार झा ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस वायर लंबे समय से पेड़ की टहनियों से टकरा रहा था और बार-बार इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। लापरवाही का ही नतीजा है कि तीन लोगों की जिंदगी एक झटके में खत्म हो गई।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

Editor CP pandey

Recent Posts

विस्तृत हिंदू पंचांग: शुभ मुहूर्त, योग, नक्षत्र और राहुकाल

दिन: रविवारस्थान-निरपेक्ष सामान्य भारतीय पंचांगतिथि, नक्षत्र, योग व करणतिथि: शुक्ल पक्ष दशमी – रात्रि 09:29…

7 hours ago

खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी का समीक्षा बैठक

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l शनिवार को गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में सीएम योगी ने अधिकारियों संग…

10 hours ago

सिकंदरपुर–बालूपुर मार्ग पर बड़ा हादसा, नीलगाय से टकराकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l सिकंदरपुर बालूपुर मुख्य मार्ग पर हरदिया गांव के पास शनिवार की शाम…

11 hours ago

जिलाधिकारी के निर्देश पर ददरी मेले में विशेष सरकारी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला इस वर्ष भी अपनी सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक उत्सवधर्मिता…

11 hours ago

महराजगंज का सबसे बड़ा युवा महोत्सव—इनोवेशन और लोककला की चमक से जगमगाया जनपद स्तरीय युवा उत्सव

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में शनिवार का दिन युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और नवाचार के…

11 hours ago