वज़न फीडिंग में सुधार न आने पर तीन सीडीपीओ को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों की वज़न फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया l विकास खण्ड चित्तौरा, मिहींपुरवा व तेजवापुर में मानक से कम फीडिंग पाए जाने पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया 31 दिसम्बर तक 90 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण न होने पर सम्बन्धित सीडीपीओं को प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जाएगा। साथ ही अन्य सभी सभी को सचेत किया कि फीडिंग कार्य को मानक के अनुसार कराएं अन्यथा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग शत प्रतिशत कराये तथा प्रतिदिन पोर्टल की समीक्षा भी करे।
बैठक के दौरान डीएम को बताया गया कि मिहींपुरवा में किसी सीडीपीओ की तैनाती न होने पर मुख्य सेविका द्वारा प्रभारी सीडीपीओ के दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि जिले के दूरस्थ एवं अतिमहत्वपूर्ण ब्लाक में सीडीपीओ की तैनाती कराएं ताकि दूरस्थ क्षेत्र में निवास करने वाले लक्षित वर्ग को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान डीपीओ राज कपूर ने बताया कि माह जून 2022 में 179 ऑगनबाडी केन्द्रों को आदर्श आगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए 15 जनप्रतिनिधियों व 45 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा इन केन्द्रों पर चिन्हित 468 सैम व 810 मैम बच्चों को गोद दिया गया थाl कपूर ने बताया कि वर्तमान समय में इन केन्द्रों पर कोई भी बच्चा सैम एवं मैम श्रेणी का अवशेष नहीं है, अर्थात सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गये है। डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिया कि तत्काल एन.आर.सी. में बेडों की संख्या में इज़ाफा किया जाए। श्री कपूर ने बताया कि पोषण ट्रैकर एप पर अच्छा कार्य करने वाली 2062 कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन धनराशि भेजी जाएगी।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीवीओ डॉ. आर.एस. वर्मा, राजस्व ग्राम गोद लेने वाले अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, डी.टी.एम., पीरामल स्वास्थ्य, जिला विशेषज्ञ कम्यूनिटी आउटरीच यू.पी.टी.एस.यू. आदि उपस्थित रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

📰 देवरिया में ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा – 25 थानों में बड़ा फेरबदल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…

2 hours ago

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

2 hours ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

3 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

4 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

4 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

4 hours ago