July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरों ने सेन काट कर दो भैंसो को चुराया, जांच मे जुटी पुलिस

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरखू पुर गांव में बीती रात चोरों ने घर के अंदर बंधी हुई भैंस को सेन काटकर चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ओम प्रकाश यादव ने बताया कि रात लगभग 12:00 बजे के आसपास दो-तीन की संख्या में चोर आए और हमारी दीवाल से इट निकालकर भैंस निकलने भर रास्ता बनाकर भैंस को खोले लेगए, जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है । भैंस की कीमत लगभग 70000 के आसपास है, इसी कड़ी में हरखू पुर गांव निवासी प्रहलाद यादव ने बताया कि उसी के बगल में बधी हुई उनके घर से भी भैंस चोरी हो गई जिसकी कीमत लगभग 60 से 70000 के आसपास है, इन दोनों चोरियों की सूचना कंधरापुर थाने को दे दी गई है कंधरापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक भैंस के चोरी का सुराग नहीं लग पाया था इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है।