July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नकाब,लगाकर घटना को चोरों ने दिया अंजाम,जेवरात नगदी सहित लाखों रुपए की हुई चोरी,

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
नवाबगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद चोरी की घटना को दिया अनंजाम। एक बार फिर चोरों ने पुलिस के सुस्त कार्यशैली का फायदा उठाते हुए सबुना गांव में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने ग्राम पंचायत चौंगोई बिलासपुर के मजरा ग्राम सबुना गाँव निवासी विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय अम्बर लाल वर्मा के घर के पीछे के हिस्से में ईंट की मिट्टी से जुड़ाई मकान में रात को सेंध लगाकर घुस कर चोरों ने हाथ साफ किया, स्वर्गीय अम्बर लाल के पत्नी ज्ञानवती ने बताया की दीवाल में सेंध लगाकर भीतर रखे बक्से को तोड़कर उसमें मौजूद सोने-चांदी के जेवर, कपड़े व नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजन उठकर देखा तो पीछे दीवाल की ओर सेंध लगी हुई थी, विनोद कुमार ने थाना पर पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी दी। इस सम्बंध में जब थाना प्रभारी मिथलेश कुमार राय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि घटने के बाबत प्रार्थना पत्र मिला है, पुलिस हर पहलू पर जांच में जुट गई है।गृहस्वामी ज्ञानवती ने बताया की परिवार के लोग रात में गहरी नींद में सो गए सुबह हुआ तो पता चला दीवाल में नकाब लगी हुई है जिसमें चोरों ने सोने चांदी के गहने तथा नगदी सहित लगभग लाखों रुपए का सामान चोर उठा ले गए हैं , पीड़ित गृह स्वामी ने चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।