नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिज़ीज़ (NAFLD) आज युवाओं में तेजी से बढ़ती समस्या बन चुकी है। शुरुआती चरण में यह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन समय पर ध्यान न देने पर यह गंभीर लिवर रोग का कारण बन सकती है। अच्छी बात यह है कि हल्के फैटी लिवर को सही खान-पान, वजन नियंत्रित रखने और वर्कआउट के जरिए काफी हद तक रिवर्स किया जा सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ खास सब्ज़ियां लिवर की फैट जमा करने वाली प्रक्रिया को धीमा करती हैं और डिटॉक्स प्रक्रिया को मजबूत बनाती हैं। इन सब्ज़ियों को नियमित डाइट में शामिल करने से लिवर के कार्य में सुधार देखा गया है।
चुकंदर में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और नाइट्रेट्स की भरपूर मात्रा होती है। यह लिवर में खून के प्रवाह को बढ़ाकर डिटॉक्स क्षमता को बेहतर करता है। चुकंदर पित्त बनने में मदद करता है, जिससे शरीर में जमा वसा तेजी से टूटती है। इसे सलाद, जूस या रोस्टेड रूप में लिया जा सकता है।
राजमा, चना, मसूर और छोले जैसे लेग्यूम्स पौधे आधारित प्रोटीन और फाइबर के बेहतरीन स्रोत हैं। इनमें फैट कम होता है और यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखते हैं, जो फैटी लिवर वाले लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है। कई स्टडीज़ में पाया गया है कि मांस की जगह दालें लेने से लिवर फैट कम होता है।
लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड लिवर में जमा फैट को कम करने में मदद करते हैं। यह कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करता है और लिवर की प्राकृतिक डिटॉक्स प्रक्रिया को तेज करता है। रोज़ाना खाने में लहसुन शामिल करने से सूजन भी घटती है।
पालक, मेथी और केल में मौजूद क्लोरोफिल शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो लिवर पर oxidative stress को कम करते हैं। रिसर्च के मुताबिक, नियमित रूप से पालक का सेवन फैटी लिवर के जोखिम को कम करता है।
ब्रोकली, फूलगोभी, पत्तागोभी जैसी सब्ज़ियां फाइबर और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होती हैं। इनमें मौजूद ‘इंडोल’ नामक कंपाउंड लिवर में चर्बी और सूजन कम करने में मदद करता है। हफ्ते में 2-3 बार इन सब्ज़ियों का सेवन लाभकारी माना जाता है।
इन सब्ज़ियों को खाने का सही समय
चुकंदर: सुबह सलाद या जूस में
लेग्यूम्स: दोपहर या रात के भोजन में
लहसुन: सुबह कच्चा या सब्ज़ियों में
हरी सब्ज़ियां: दोपहर या रात के भोजन के साथ
ब्रोकली/फूलगोभी: हफ्ते में 2-3 बार लंच या डिनर में
लिवर को बेहतर रखने के लिए संतुलित डाइट, नियमित व्यायाम और डॉक्टर की सलाह भी उतनी ही जरूरी है।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में पहली बार खगोल विज्ञान पर केंद्रित तीन दिवसीय विशेष…
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मां भगवती की महिमा अपरंपार है, उनके इच्छा से ही सृष्टि…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि विभाग…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकसित उत्तर प्रदेश@2047 शिक्षा एवं कौशल विकास महाचर्चा में दीनदयाल उपाध्याय…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…