December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजमगढ़ में अब नहीं होगा 20 मई को विजयी प्रत्याशियों का स्वागत समारोह

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के चलते टला विजयी प्रत्याशियों का स्वागत समारोह

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि नवनिर्वाचित नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों का 20 मई स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
हवलदार यादव ने बताया कि युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के पिता के देहांत के उपरांत तेरही कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बलिया दौरा कार्यक्रम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मार्ग से निजी कार द्वारा होना निश्चित हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को देखते हुए समाजवादी पार्टी आजमगढ़ नवनिर्वाचित नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों का स्वागत समारोह कल 20 मई दिन शनिवार को स्थगित किया जाता है।