नियम ना कायदा, बस ‘अपना’ देखों फायदा …एल विभाग मनपा कायदा अधिकारी गजानन गिरी

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का यह फरमान है की बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सभी अधिकारी नियम कायदे से काम करे, वरना…उनपर सख्त कारवाई की जायेगी। लेकिन कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका के अधिकारी इस फरमान को नहीं मानते है, उनको केवल अपना फायदा दिखाई देता है। तभी तो कुर्ला के गलियारों में यह चर्चा आम है। ना नियम ना कायदा… बस ‘ अपना ‘ देखों फायदा …! यही वजह है कि एल विभाग मनपा के अधिकारीगण अवैधनिर्माण करने वाले भूमाफियाओ पर मेहरबान है। क्योकी अवैधनिर्माणको भूमाफियाओ द्वारा ना केवल मनपा के नियम बल्की न्यायालय के आदेशो का भी पालन नही कर रहे है।
यह मामला कुर्ला एल विभाग मनपा के हो रहे सभीअवैध नवनिर्माणो से जुड़ा है। एल विभाग महानगरपालिका के सभी १६ प्रभागो मे हो रहे अवैध नवनिर्माण पर उपआयुक्त -५ हर्षद काले, सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व मनपा पैनेल कायदा अधिकारी गजानन गिरी मेहरबान है। क्योकी जब से कुर्ला एल विभाग मनपा मे सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व कायदा अधिकारी गजानन गिरी को नियुक्त किया गया है, तबसे मनपा के करोडो से ज्यादा का महसूल (राजस्व) डूब गया है। लगभग कुर्ला के सभी प्रभागो मे हर महिने ५ से १० अवैध नवनिर्माण किया जा रहा है। जबकि ताज्जुब की बात यह है कि उक्त सभी अवैध नवनिर्माण को न्यायालय से स्टे कॉप्स दिलाया जाता है । जिस पर न्यायालय द्वारा दिए गए स्टे द्वारा अवैध नवनिर्माण को यथास्थिती काम पर रोक लगता है मगर न्यायालय के आखो मे धुल झोककर अवैध नवनिर्माण को पूर्ण कर लिया जाता है न्यायालय उक्त सभी अवैध नवनिर्माण के खिलाफ कारवाई के आदेश व काम रोकने के आदेश देती है, बल्कि अवैध नवनिर्माणो पर जुर्माना भी लगाती है। इसके बाद भी कुर्ला एल विभाग के क्षेत्रो मे अवैध नवनिर्माणको व भूमाफियाओ द्वारा शासकीय जमीनों पर अनेको अवैध नवनिर्माण का काम करवाया जा रहा है। जिसकी वजह केवल मनपा कायदा अधिकारी गजानन की लापरवाही बतायी जा रही है ।क्योकी कुर्ला एल विभाग मे जितने भी अवैध नवनिर्माण हुये है और हो रहे उक्त सभी काम को स्टे दिलाने मे कायदा अधिकारी गजानन गिरी मदद करता है, और न्यायालय व, मुख्यमंत्री के निर्देश की धज्जियां उड़ा रहा है।
मनपा एल विभाग के गलियारों में सभी के जुबान से बस यह चर्चा है कि उक्त सभी अवैध नवनिर्माणो को स्टे कैसे प्राप्त हो जाता है जो की मनपा के राजस्व को करोडो का चुना लग रहा है और उक्त पैनेल कायदा अधिकारी गजानन गिरी की नियुक्ती मनपा के लीगल अधिकारी के तौर पर क्यो की गयी है और अब सभी शिकायकर्ता पत्रकार व समाजसेवीओ ने मन बना लिया है की उक्त कायदा अधिकारी के विरुद्ध लोकायुक्त में शिकायत सादर करेंगे जिससे उक्त कायदा अधिकारी गजानन गिरी के काले कारनामो की जांचं हो और मनपा के भ्रष्ट अधिकारियो मे भय का माहोल बन सके व अवैध नवनिर्माण के भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके और लोकायुक्त के समक्ष उपायुक्त हर्षद काले सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व कायदा अधिकारी गजानन गिरी को पार्टी बनाने का इरादा है।

rkpnews@desk

Recent Posts

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

2 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

3 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

3 hours ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

3 hours ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

3 hours ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

4 hours ago