भीषण सर्दी में पूरी रात सप्लाई रही बाधित जिम्मेदार बोले अगले रोज बनेगी बिजली।
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) विद्युत उपकेंद्र बनकटिया दुबे के विद्युत उपभोक्ताओं को पूरी रात विद्युत सप्लाई नहीं होने से इस उपकेंद्र के करीब 70 गांवों में 03/04 जनवरी की पूरी रात इस केंद्र के उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई से वंचित रहना पड़ा है। जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान हाल हैं वहीं इस कड़ाके की ठंडक में अपने क्षेत्र के जनता को बीच अंधेरे में छोड़ कर इस उप केंद्र पर तैनात जेई अन्यत्र दूरस्थ नगर क्षेत्र में रात्रि विश्राम करते हैं जिन्हें नियम संगत तरीके से उप केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम करना है। बताते चलें कि ऐसी ही लापरवाही होने के दशा में बगल स्थित गझड़वा विद्युत उप केंद्र पर तैनात रहे एक संविदा लाइन मैन को अपनी जान गवा कर जेई द्वारा उप केंद्र पर रात्रि विश्राम नहीं करने की कीमत चुकता करनी पड़ी थी।वहीं इस संदर्भ में अवर अभियंता अवधेश प्रसाद से दूर भाष पर बात करने पर बताया गया है कि। 33 केवी की सप्लाई में फाल्ट आया है। जो कि बिजली की सप्लाई अगले रोज ही बहाल की जा सकेगी /जाएगी।आखिर अब सवाल यह उठता है कि रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मचारी आखिर हैं ही किस लिए
जब कल पर ही टाल कर काम करेंगे। क्या आज उनकी पर उनकी ड्यूटी नहीं ली जाएगी विभाग को आखिर यह कब समझ आएगी और अपने उपभोक्ताओं को उप केंद्र पर मौजूद रह कर कार्य करने वाले जेई की तैनाती कब होगी वहीं सूत्र बताते हैं 24 में 18 घंटे है विद्युत सप्लाई के निर्देश जबकि महज 5 घंटे ही मिल कर सप्लाई बाधित है जो शुक्रवार की भोर करीब तीन बजे से लेकर चार बजे तक 33 केबीए फाल्ट के चलते सप्लाई बाधित रहा। वहीं 6: 10 से लेकर 12: 40 तक मेन लाइट बंद रही। जबकि पुनः 2:00 बजे से लेकर 4: 00 बजे शाम तक रोस्टिंग में सप्लाई बंद रही फिर 5: 45 बजे से दूसरे दिन 04 जनवरी शुक्रवार 11,15 पर खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बाधित ही रही जो तत्पश्चात करीब 11,45 पर बहाल हुई पत्रकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारी जन से वार्ता पर जब राष्ट्र की परम्परा अखबार के पत्रकार बृजेश मिश्र द्वारा एसडीओ भाटपार रानी का फोन करने पर रिसीव नहीं हो सका है। जबकि अधिशाषी अभियंता सलेमपुर ने दूरभाष पर बताया अभी दिखावा कर सप्लाई बहाल करवाते हैं। जबकि एक बार पुनः एसडीओ भाटपार रानी से फोन उठाने पर जब बात हुई तो जानकारी मिला फॉल्ट मिल गया है नमी हटाने के थोड़ी देर बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी तब सप्लाई बहाल हो सकी है।
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…