कलेक्ट्रेट पर युवक ने किया आत्मदाह की कोशिश

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के बेहिल गांव का एक युवक सोमवार दिन में करीब 12.40 बजे कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंच गया। इसकी जानकारी उसने 15 दिन पहले जिला प्रशासन को विज्ञप्ति के माध्यम से दिया था। पुलिस की सक्रियता से फिलहाल अनहोनी टल गयी, घटना के समय कलेक्ट्रेट में कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था।
कलेक्ट्रेट के गेट पर हाथ में किरोसिन ऑयल का गैलन लेकर पहुंचे,गंगाराम यादव ने जैसे ही अपने ऊपर किरोसिन डाला और जैसे ही माचिस निकालकर आग लगाने की कोशिश की, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे बलपूर्वक माचिस छीन लिया और उसे पकड़कर जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे ले गये, यहां पुलिस ने उसकी कमीज उताकर कपड़े से किरोसिन साफ किया और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई।
आपको बता दें कि बेहिल ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार मामले को लेकर गंगाराम ने पूर्व में जिलाधिकारी से तमाम शिकायतें की थी।
लेकिन नतीजा सिफर रहा। जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती और आरोपियों को संरक्षण देने में पूरा तंत्र जुटा रहा, यहां तक कि आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद भी प्रशासन नींद से नही जागा और युवक खौफनाक कदम उठाने का दुस्साहस कर बैठा। गंगाराम की मानें तो आत्मदाह का डेडलाइन दिये जाने के बाद, मामलों की जांच करने मनरेगा लोकपाल, डीपीआरओ मौके पर पहुंचे लेकिन जांच बेनतीजा रही। डीपीआरओ भी 24 नवम्बर को जांच के लिये बेहिल गांव में पहुंची। उन्होने हैंड पंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर पैसा निकालने की शिकायत के बारे में जांच किया।
उन्होने 8 हैंडपंपों की जांच की, 3 पर प्राइवेट नल की मुंडी लगी थी। गांव के लोगों ने कहा कि, इन नलों का मरम्मत नही हुआ और न ये रिबोर कराये गये। मनरेगा एवं हैंडपंप मामले में किये गये फर्जीवाड़े की जांच मुख्य विकास अधिकारी ने, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को सौंपकर 30 नवम्बर तक रिपोर्ट मांगा था। समय सीमा बीत गई जांच रिपोर्ट उनके कार्यालय को नही मिली। गंगाराम का कहना है कि, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को 2 साल पहले भी खड़न्जा निर्माण में किये गये भ्रष्टाचार की जांच मिली थी, आज तक उनकी जांच पूरी नही हुई। उनसे क्या उम्मीद करें।
गंगाराम ने यह भी कहा कि जॉब कार्ड में किये गये फर्जीवाड़े, की जांच में तहसीलदार ने पुरूष को महिला दिखाकर भ्रामक रिपोर्ट तैयार किया और सम्बन्धित से फर्जी शपथ पत्र भी ले लिया। मौजूदा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रहे हैं, और जांच के नाम पर शिकायतकर्ता को हतोत्साहित कर रहे हैं। वह जिलाधिकारी को इन सब का जिम्मेदार मानता है। आत्मदाह की कोशिश करते समय पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद वह लगातार अपनी भड़ास निकालता रहा। वह जिलाधिकारी को इन सबके लिये जिम्मेदार मानता है। झूठी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते, हुये वह तहसीलदार को निलंबित किये जाने की भी मांग कर रहा था।
सोमवार को जन्मदिन है गंगाराम का
गंगाराम यादव मुंबई में रहकर अपना व्यापार करता है। गांव में कभी कभार आता है, तो भ्रष्टाचार उसे चैन से बैठने नही देता। वह मुंबई में भी अपने इलाके में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर जनहित में आये दिन अपनी आवाज बुलंद करता रहता है। आज उसका जन्मदिन है,और ऐसे में आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाना किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन आज की घटना प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, आखिर आम आदमी न्याय के प्रति इतना निराश क्यों होता जा रहा है ?

rkpnews@somnath

Recent Posts

बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे पैसे! RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन ई-रुपया, जानिए नॉर्मल करेंसी और UPI से कितना अलग है e₹

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025…

43 minutes ago

“नए चेहरे, नई जिम्मेदारियाँ: लोक सुरक्षा को नई दिशा देने वाला फैसला”

महेंद्र मोहन मिश्र भागलपुर तो विवेक को पकड़ी बाजार चौकी की कमान रुद्रपुर से लेकर…

50 minutes ago

असम JE सिविल भर्ती 2025: APSC ने जारी किया रिजल्ट, 650 पदों के लिए अब होगा दस्तावेज़ सत्यापन

असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public…

51 minutes ago

स्मरणीय 15 अक्टूबर: साहित्य, धर्म और कला के नायकों की कहानी

🕯️ 15 अक्टूबर: उन महान आत्माओं की याद, जिन्होंने दुनिया पर छोड़ी अमिट छाप 15…

1 hour ago

हँसते रिश्ते व आत्म सुख

खुल कर हँसना, आत्म- सुकून दे,मन में मन हँसना दिल को सुकून दे,प्रेम सदा हँसता…

1 hour ago

बुध ग्रह को अनुकूल बनाकर पाएं बुद्धि, वाणी और व्यापार में सफलता

राष्ट्र की परम्परा धर्म-संवाद विशेषांक🌿 बुधवार विशेष : हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह…

2 hours ago