कलेक्ट्रेट पर युवक ने किया आत्मदाह की कोशिश

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के बेहिल गांव का एक युवक सोमवार दिन में करीब 12.40 बजे कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंच गया। इसकी जानकारी उसने 15 दिन पहले जिला प्रशासन को विज्ञप्ति के माध्यम से दिया था। पुलिस की सक्रियता से फिलहाल अनहोनी टल गयी, घटना के समय कलेक्ट्रेट में कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था।
कलेक्ट्रेट के गेट पर हाथ में किरोसिन ऑयल का गैलन लेकर पहुंचे,गंगाराम यादव ने जैसे ही अपने ऊपर किरोसिन डाला और जैसे ही माचिस निकालकर आग लगाने की कोशिश की, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे बलपूर्वक माचिस छीन लिया और उसे पकड़कर जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे ले गये, यहां पुलिस ने उसकी कमीज उताकर कपड़े से किरोसिन साफ किया और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई।
आपको बता दें कि बेहिल ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार मामले को लेकर गंगाराम ने पूर्व में जिलाधिकारी से तमाम शिकायतें की थी।
लेकिन नतीजा सिफर रहा। जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती और आरोपियों को संरक्षण देने में पूरा तंत्र जुटा रहा, यहां तक कि आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद भी प्रशासन नींद से नही जागा और युवक खौफनाक कदम उठाने का दुस्साहस कर बैठा। गंगाराम की मानें तो आत्मदाह का डेडलाइन दिये जाने के बाद, मामलों की जांच करने मनरेगा लोकपाल, डीपीआरओ मौके पर पहुंचे लेकिन जांच बेनतीजा रही। डीपीआरओ भी 24 नवम्बर को जांच के लिये बेहिल गांव में पहुंची। उन्होने हैंड पंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर पैसा निकालने की शिकायत के बारे में जांच किया।
उन्होने 8 हैंडपंपों की जांच की, 3 पर प्राइवेट नल की मुंडी लगी थी। गांव के लोगों ने कहा कि, इन नलों का मरम्मत नही हुआ और न ये रिबोर कराये गये। मनरेगा एवं हैंडपंप मामले में किये गये फर्जीवाड़े की जांच मुख्य विकास अधिकारी ने, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को सौंपकर 30 नवम्बर तक रिपोर्ट मांगा था। समय सीमा बीत गई जांच रिपोर्ट उनके कार्यालय को नही मिली। गंगाराम का कहना है कि, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को 2 साल पहले भी खड़न्जा निर्माण में किये गये भ्रष्टाचार की जांच मिली थी, आज तक उनकी जांच पूरी नही हुई। उनसे क्या उम्मीद करें।
गंगाराम ने यह भी कहा कि जॉब कार्ड में किये गये फर्जीवाड़े, की जांच में तहसीलदार ने पुरूष को महिला दिखाकर भ्रामक रिपोर्ट तैयार किया और सम्बन्धित से फर्जी शपथ पत्र भी ले लिया। मौजूदा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रहे हैं, और जांच के नाम पर शिकायतकर्ता को हतोत्साहित कर रहे हैं। वह जिलाधिकारी को इन सब का जिम्मेदार मानता है। आत्मदाह की कोशिश करते समय पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद वह लगातार अपनी भड़ास निकालता रहा। वह जिलाधिकारी को इन सबके लिये जिम्मेदार मानता है। झूठी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते, हुये वह तहसीलदार को निलंबित किये जाने की भी मांग कर रहा था।
सोमवार को जन्मदिन है गंगाराम का
गंगाराम यादव मुंबई में रहकर अपना व्यापार करता है। गांव में कभी कभार आता है, तो भ्रष्टाचार उसे चैन से बैठने नही देता। वह मुंबई में भी अपने इलाके में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर जनहित में आये दिन अपनी आवाज बुलंद करता रहता है। आज उसका जन्मदिन है,और ऐसे में आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाना किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन आज की घटना प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, आखिर आम आदमी न्याय के प्रति इतना निराश क्यों होता जा रहा है ?

rkpnews@somnath

Recent Posts

विकास के दावों के बीच वार्ड छह में बदहाल ज़िंदगी

दर्जनभर भूमिहीन परिवार आज भी खुले आसमान तले सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर में विकास और…

4 minutes ago

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की जमीन पर घमासान, पैमाइश के दौरान ग्रामीणों ने जताया विरोध

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रस्तावित मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के…

20 minutes ago

खेजूरी में विद्यालय के R.O. प्लांट का तार काटकर अराजकतत्वों ने बढ़ाया खतरा, पुलिस जांच में जुटी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)खेजूरी क्षेत्र के करम्मर स्थित श्री भगवती बाल भारती विद्या निकेतन विद्यालय परिसर…

39 minutes ago

18 वर्षों की सेवा, फिर भी अस्थायी जीवन! ग्राम रोजगार सेवकों की व्यथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंची

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।ग्रामीण भारत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को…

1 hour ago

ॐ : एक नाद, जिसमें समाई है सृष्टि की सम्पूर्ण चेतना

जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…

2 hours ago

सुबह-सुबह सड़कों पर दिखी पुलिस की सक्रियता, देवरिया में चला सघन मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आम…

2 hours ago