July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पॉवरलूम बुनकरों की जियोटैगिंग योजना का कार्य कन्सल्टेंट्स द्वारा हर घर तक

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)। सहायक आयुक्त, हथकरघा, परिक्षेत्र अलीगढ़ देवेन्द्र कुमार ने समस्त पावरलूम बुनकरों व संचालकों को अवगत कराया है कि, प्रदेश में पावरलूम बुनकरों की जियोटैगिंग योजना का कार्य यूपी इंडस्ट्रियल कन्सल्टेन्ट्स द्वारा घर-घर जाकर कराया जा रहा है। उन्होनें बताया है कि, जियोटैगिंग का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के पावरलूमों की वास्तविक संख्या की जानकारी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उनके द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों का आवश्यकतानुसार प्रचार-प्रसार, तथा सम्बन्धित डाटा का संकलन करना है। जियोटैगिंग का लाभ पावरलूम बुनकरों को प्रदान करने एवं उनके डाटा का संकलन करने हेतु पावरलूम बुनकरों के लिये हेल्पलाईन नम्बर 18002126844 भी जारी किया गया है। अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरणों की जियोटैगिंग के लिये बुनकर प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक उपरोक्त हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। सहायक आयुक्त ने उत्तर प्रदेश के समस्त पावरलूम बुनकर बंधुओं से आग्रह किया है कि, वे अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरणों की जियोटैगिंग कराकर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये, अपने को पात्रता की श्रेणी में लायें।
सहायक आयुक्त, हथकरघा, परिक्षेत्र अलीगढ ने यह भी अवगत कराया है कि, प्रदेश में पावरलूम बुनकरों को गैर पारंपरिक ऊर्जा या सौर ऊर्जा से लाभान्वित करने, पर्यावरण संरक्षण और उन्हें वस्त्र उत्पादन की प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए, शासन ने मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना को मंजूरी दी है। योजना के तहत पात्र पावरलूम बुनकरों को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना के तहत पावरलूम बुनकरों को सोलर प्लांट की, कुल लागत का 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। योजना को लागू करने के लिए यूपीनेडा को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। संयंत्र स्थापित करने में 50 फीसदी राशि लाभार्थी को अपने स्त्रोत या बैंक से ऋण लेकर जुटानी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पावरलूम बुनकरों को प्लांट की कुल लागत पर 75 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। 25 फीसदी राशि लाभार्थी को अपने स्त्रोत या बैंक से ऋण लेकर जुटानी होगी।
सहायक आयुक्त ने बताया है कि पात्रता हेतु बुनकर की आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच हो। बुनकर वस्त्र उत्पादन में कार्यरत हो। बुनकर के पास बुनकर परिचय पत्र अथवा विद्युत विभाग द्वारा निर्गत विद्युत कनेक्शन का प्रमाण प्रत्र तथा बुनकर के पास आधार कार्ड अथवा फोटोयुक्त वोटर कार्ड होना चाहिए, एवं बुनकर के पास सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिये उपयुक्त स्थान/छत उपलब्ध हो तथा बुनकर, योजनार्न्तगत बुनकर अंश लगाने में सक्षम हो।

You may have missed