
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला संगीता देवी पत्नी जनार्दन यादव ग्राम सिकरी ने दिनांक 25 मई 2023 को समय लगभग 2 बजे दोपहर को प्रार्थिनी के छत पर बारिश का पानी गिराने से मना करने पर ज्ञान मती पत्नी बाबूलाल व अमरनाथ,भीमनाथ, रामनाथ पुत्रगण बाबूलाल व बिन्दू देवी पत्नी पतिराम व पतिराम पुत्र स्वर्गीय रामदास व सुधा देवी पत्नी राम जुगुन व अमरावती पत्नी राधेश्याम एक राय गोलबंद हो कर लाठी-डंडा लेकर मारने-पीटने की नियत से घर पर चढ़ आए तथा गाली देते हुए मारने की नियत से दौड़ा लिएl इसीक्रम में हमारे भतीजे का सर लाठी आदि से चोट लगने से फट गया तथा काफी खून बहने लगा तथा विपक्षी धमकी भरे शब्दो मे कहने लगे तुम्हारे घर पर हमारा पानी गिरेगा जो करना हो करोl हम किसी से नहीं डरतेl इसकी सूचना 112 नम्बर व महुली पुलिस को दी गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुईl
इस सम्बन्ध मे महुली नवागत प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि अभी हमे आये तीन दिन हुए और यह हमारे समय का प्रकरण नही है। जांच कर आवश्यक दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ