भाटपार रानी/देवरिया
राष्ट्र की परम्परा
देवरिया,17 मई,शुक्रवार श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिश्रौली खास घोठा भागेश्वरी स्थान के समीप विती रात्रि 9 बजे के करीब मिश्रौली घाट के दर्जनों लड़के गोलबंद होकर खड़े थे।उसी समय मिश्रौली खास घोठा निवासी धनु पुत्र सुभाष यादव अपने मालिक के साथ ट्रेक्टर चला कर घर आ रहा था।ट्रेक्टर लेकर मालिक विजेंदर यादव व धनु भगेश्वरी स्थान पर पहुंचे ।उसी समय दर्जनों खड़े युवक धनु को ट्रेक्टर से नीचे खिंच कर मारने पीटने लगे।मालिक को भी मारपीट दिए।ट्रेक्टर पर इट-पत्थर से हमला किये।शोर सुनकर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए।झगड़ा बढ़ गया।जिसमें दर्जनों लोग दोनों टफ से घायल हो गए।जाते समय दूसरे टोले के लड़के सुभाष यादव पुत्र ब्रह्मा यादव निवासी मिश्रौली खास घोठा के दो रियाशी झोपडी में आग लगा दिए ,जिसमे रखा, गेहूँ, कपड़ा,चौकी,खाट, जलावन,दर्जनों मुर्गी के चूजे,व नगद जलकर राख हो गया।मनबढ़ युवक भैस को भी लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिए है।इसकी सूचना किसी ने थाना प्रभारी श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर को दिया ।मौके पर पुलिस पहुँच आग को बुझवाई। घायल लोगो को हॉस्पिटल भेज कर अपने देख रेख में इलाज कराया।इस सम्बंध में थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया कि सूचना मिलते ही हमराहियों के साथ मौके पर जाकर आग को बुझवाया, घायलों को इलाज के लिए भेजा।तहरीर मिला है घटना को अंजाम देने वालो को रात से ही टीम लगी हैं पकड़ने के लिए।बकसेगे नही।जल्द करने वालो के ऊपर कानूनी कारवाई करेगें।
भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय थाना क्षेत्र के सुकवा गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे…
बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…