
परशुराम जयंती पर उमड़ा विप्र समाज, मंदिर परिसर जय श्री परशुराम के जयकारों से गूंजा
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। भगवान विष्णु के छठे अवतार और अन्याय के खिलाफ शस्त्र उठाने वाले महर्षि परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया के अवसर पर कोपागंज स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में रविवार को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में विप्र समाज के लोगों की उपस्थिति रही, और मंदिर परिसर भक्ति, संस्कृति व एकता के भाव से गुंजायमान हो उठा।मुख्य अतिथि बीएसएस परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजीत पांडेय, पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय, आद्याशंकर मिश्रा, अरविंद पांडेय समेत अन्य विशिष्टजनों ने महर्षि परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पांडेय ने कहा आज ब्राह्मण समाज की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। हम परशुराम के वंशज होते हुए भी अपने कर्तव्यों और अस्तित्व को विस्मृत कर बैठे हैं। अब समय है एकजुट होने का, ब्राह्मण समाज को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिकता के मार्ग पर अग्रसर करने का।”प्रदेश अध्यक्ष अजीत पांडेय ने कहा कि “एकता में ही अपार शक्ति है। महर्षि परशुराम ने सदैव शोषित और पीड़ित वर्ग के उत्थान का कार्य किया। आज हमें भी उसी मार्ग का अनुसरण करना होगा। ब्राह्मण समाज की राष्ट्र धर्म के प्रति निष्ठा को रेखांकित करते हुए ज्ञानीश शुक्ला ने कहा, “हमारा समाज सदैव राष्ट्र के उत्थान में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाता आया है।”ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत