December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार की सूचना पुलिस का सहयोग और डॉक्टर के प्रयास से अचेत व्यक्ति को आया होश

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जलालपुर बड़िहारी स्थित झारखंड महादेव कुटी के पास बिलरियागंज महारागंज रोड के किनारे एक अज्ञात युवक अचेत अवस्था में गिरा पड़ा था, और उसके पास लग भग एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा भी था उस व्यक्ति को अपना पिता तो बता रहा था किंतु अपना पता बताने में असमर्थ था।
जितने लोग वहां से गुजरते थे सभी लोग उस बच्चे से पता पुछते और उस व्यक्ति को पहचनाने का प्रयास करते किंतु सभी लोग पहचानने में असमर्थ रहे। इसी बीच पत्रकार द्वारा यह सूचना बिलरियागंज थाना को दी गई सूचना मिलते हो पुलिस द्वारा अचेत व्यक्ति को सरकारी एंबुलेंस से सी एच सी बिलरियागंज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर विवेक शाह और उनके सहयोगी अमरनाथ यादव और हास्पिटल में नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के सहयोग से उपचार के दौरान देर रात में अचेत व्यक्ति को होश आगया, इसके बाद उसने अपना नाम राहुल पिता का नाम सिकंदर घर अहिरोउला जिला आजमगढ़ तथा रौनापार थाना क्षेत्र के कीताहिया गांव में अपना ससुराल बताया ।