कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र में थाने के ठीक बगल में करीब 17 लाख 40 हजार रुपये की लागत से निर्मित सुलभ शौचालय महीनों से बंद पड़ा हुआ है। शौचालय पर लगातार ताला लटका होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश और नाराजगी बढ़ती जा रही है।
यह शौचालय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सबनम हेलाल के कार्यकाल में बनवाया गया था, जिसका उद्घाटन 14 अक्टूबर 2021 को पूर्व विधायक विजय राजभर के द्वारा किया गया था। ग्रामीणों और कस्बे में आने-जाने वाले लोगों के लिए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित हो सकती थी, लेकिन लंबे समय से बंद रहने के कारण लोग परेशान हैं।
ये भी पढ़ें – डीएम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोपागंज व प्राथमिक विद्यालय खुंखुदवा का किया आकस्मिक निरीक्षण
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दूर-दराज से आने वाले लोग शौचालय की तलाश में भटकते हैं, मगर ताला लगे होने के कारण उन्हें भारी असुविधा होती है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द से जल्द शौचालय को खोलने और नियमित रूप से साफ-सफाई कराए जाने की मांग तेज कर दी है।
इस मामले पर BSS परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडे ने कहा कि “जनता के पैसे से बना शौचालय जनता की सुविधा के लिए है, न कि बंद रखकर शोपीस बनाने के लिए। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत इस शौचालय को चालू कराए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।”
वहीं, स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शौचालय को आम जनता के लिए नहीं खोला गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि अब “जनहित के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
ये भी पढ़ें – वंदे मातरम्” के 150 वर्ष : राजकीय बौद्ध संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम सम्पन्न
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…