July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित स्प्रिंग साइन एकेडमी के छात्रों ने बढ़ाया जिले का गौरव


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जिले का छात्र प्रदेश स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी हेतु चयनित हुआ। स्थानीय खरजरवा स्थित स्प्रिंग शाइन एकेडमी का छात्र प्रदेश स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी हेतु मंडल में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया उसके द्वारा बनाया गया एल्कोहल मिसाइल राकेट लांचर सिस्टम को मंडल के सभी लोगों ने सराहा। इस सिस्टम से राकेट का डायरेक्शन आसानी से चेंज किया जा सकता हैं ।इसमें बच्चे ने पास्कल के नियम का उपयोग किया है इस नियम के अनुसार किसी बंद बर्तन में जिसकी कम्प्रएसबइल्टी कम हो उसमें द्रव भरा जाता है। और उस पर दाब आरोपित करते हैं तो यह दाब बिना क्षय हुए बर्तन के सभी बिंदुओं पर समान रूप से संचारित होता है। जिससे हम किसी भी वस्तु या मिसाइल की दिशा को कंम बल पर भी डायरेक्शन चेंज कर सकते हैं । यह संपूर्ण मॉडल 2 सिद्धांतों पर आधारित है पास्कल और फिजोइलेक्ट्रीशीटी। इसमें फ्यूल के रूप में एल्कोहल का प्रयोग किया जाता है। जिसमें सिलेंडर के अंदर एल्कोहल जलता है। जिससे अधिक मात्रा में प्रेशर उत्पन्न होता है। उसी प्रेशर से मिसाइल आसानी से लांच की जाती है। चुकि इसमें एल्कोहल का प्रयोग होता है जिसके कारण मिसाइल लॉन्च करते समय प्रदूषण बहुत कम मात्रा में फैलता है ।बाकी रॉकेट लॉन्चर में आर डी एक्स का प्रयोग किया जाता है जिससे प्रदूषण बहुत ज्यादा मात्रा में फैलता है।

इस मॉडल को बनाने में आयुष बरनवाल और राज सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो विद्यालय के विज्ञान अध्यापक अनूप गुप्ता के निर्देशन में काम किए।इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय,सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, विद्यालय के निदेशक वकील सिंह प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह,प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र नाथ तिवारी, प्रधानाचार्य रामसुमेर पांडे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।