July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाढ़ पीड़ित जन कल्याण संस्थान द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना आज भी जारी

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील के रौनापार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बाढ़ पीड़ित जन कल्याण संस्थान द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना देने वालों ने शासन और प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराते हुए मांग किया है, कि बाढ़ में होने वाले नुकसान की भरपाई तत्काल की जाए
इसके अलावा सरकार से आने वाली सुविधाएं, बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों को जो अलग से मिलती है उसे मुहैया कराई जाए।
साथ ही साथ बाढ़ से ग्रस्त लोगों को रहन-सहन के लिए रास्ता तथा आवास की उचित व्यवस्था के साथ-साथ अनेकों मांग किया है।
इस संबंध में बाढ़ पीड़ित के मुख्य वक्ता राजीव मिश्रा ने मीडिया से कहा कि, यदि हमारी मांगे समय से पुरा नहीं होती तो हम लोग इस धरना को और मजबूत बनाएंगे ।
इस मौके पर दुइज यादव, जगरोपन यादव, जगदीश यादव, शंकर यादव, गंगा यादव, राजीव मिश्रा, राम मिलन, राम फेर मानिकपुर, रामानंद, नर्वदेश्वर मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।