फॉरेंसिक जांच में ही स्पष्ट होगा कंकाल का राज

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)रक्सा डैनिया गाँव के समीप स्थित पकड़ी ड्रेन के किनारे धान के खेत मे मिले एक नर कंकाल की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण नाला काफी उफान पर था और चारो तरफ लबालब पानी भरा हुआ था।हो सकता है उसी समय शव को यहाँ लाकर फेक दिया गया हो?
कंकाल के पैर में सलवार या दुपट्टे जैसा कोई कपड़ा लिपटा होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः यह कंकाल किसी महिला या युवती की हो सकती है। हालांकि कंकाल मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं लोगो बीच चल रही हैं।
इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक पकड़ी विनोद कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि कंकाल को देखकर अभी यह स्पष्ट नही है कि कंकाल पुरुष का है या महिला का।
इसकी जानकारी के लिए फोरेंसिक जांच होना अनिवार्य है।इसलिए कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जब तक फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नही आ जाती तब कुछ भी नही कहा जा सकता है।
रक्सा डैनीया गांव मिले नर कंकाल को लेकर लोगो को फिर पांच वर्ष पूर्व हुई पकड़ी थाना क्षेत्र के वीरपुरा गाँव मे चांदनी हत्याकांड की याद आ गई।
पांच वर्ष पूर्व पकड़ी थाना क्षेत्र के ही बीरपूरा गाँव निवासी राकेश राजभर की 10 वर्षीय पुत्री चाँदनी अपने घर लकड़ी लाने 11 फरवरी2016 को डेरे पर जाने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस घर न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न मिलाने पर 12 फरवरी को परिजनों ने पकड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था | रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरान्त पुलिस और परिजनो के तरफ से लड़की की खोजबीन की जाने लगी थी | इसी बीच 15 फरवरी को लड़की के घर से महज दो सौ मीटर दूर गेंहू के खडी फसल में एक कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिली।जिस पर मौके पर पुलिस और परिजन भी पहुंचे लड़की के पिता राकेश ने कपड़ो की आधार पर कंकाल की पहचान अपनी लड़की चाँदनी के रूप में किया था।
तब केवल कंकाल के कारण लड़की की शिनाख्त नही हो सकी थी।तब उस समय भी पुलिस ने कंकाल को फोरेंसिक जांच एवं डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था।बाद के कुछ महीनों में फोरेंसिक जांच तो सामने आई कि वजनी वस्तु से सर पर चोट कर हत्या हुई है तथा यह कंकाल लड़की का ही है ।जिसकी उम्र 11से12 वर्ष के बीच है।लेकिन यह स्पष्ट नही हो पाया था कि कंकाल चाँदनी का ही है।ऐसे में डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए सैम्पल अभी आज तक पुलिस को नही मिले।जिसके कारण कंकाल का एवं चाँदनी की हत्या का राज पुलिस की फाइलों में दब कर रह गया।
क्या रक्सा गाँव में भी मिले कंकाल के साथ भी वही होगा जो कथित तौर पर चाँदनी के कंकाल के साथ हुआ है?
जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी विनोद कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मामला काफी पुराना है। जिसके बारे में हम कुछ नही जानते हैं।अगर उस केस के बारे में कोई आएगा तो देखा जाएगा कि क्या मामला हुआ था।इसलिए इस बारे मे मैं कुछ नही बता सकता हूँ।

Editor CP pandey

Recent Posts

बारहवफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र क़ी परम्परा )l आगामी बारहवफात पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के…

4 minutes ago

यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल ,1 दर्जन से अधिक अफसरों का तबादला

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक…

31 minutes ago

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…

1 hour ago

वाराणसी मंडल में रेलकर्मियों का सेवानिवृत्ति समारोह

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी…

2 hours ago

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

2 hours ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

2 hours ago