शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य: डीएम प्रेम रंजन सिंह

जिले के कुल 76 मामलों में से मात्र 4 का निस्तारण, शेष 72 के निस्तारण का निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को हुआ । सभी तीन तहसीलों में कुल 76 मामले प्रस्तुत हुए । इनमें मात्र 4 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका । अवशेष 72 मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया । मेंहदावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई । शनिवार को महाशिवरात्रि के पर्व का अवकाश होने के कारण सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
मेंहदावल तहसील में कुल 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । इसमें से मात्र 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हो सका । अवशेष प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पंहुच कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए निस्तारण करें । जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है । सम्पूर्ण समाधान दिवस में गिरीश चन्द्र पुत्र सीताराम निवासी कुशहरा एवं उदयभान पुत्र राम सूरत निवासी ग्राम मुडली तहसील मेंहदावल का नाम विरासत द्वारा खतौनी में अंकित कराया गया । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन , निर्विवाद वरासत एवं कागजात सुधार जैसे लाभार्थीपरक योजनाओं को शिविर लगाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया । कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन से सम्बधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने किया । उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को मौके का स्थलीय निरीक्षण करने, शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मामले का निस्तारण करने का निर्देेश दिया । इस दौरान सीएमओ डाॅ. अनिरुद्ध सिंह , उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह , क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार यादव , तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

इसीक्रम में खलीलाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । तहसील खलीलाबाद में कुल 29 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए । इनमें से मात्र 2 का मौके पर निस्तारण किया जा सका । अवशेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अबिलम्ब निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चन्द्र , सीओ खलीलाबाद अंशुमान मिश्र , तहसीलदार शेख आलमगीर , नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता , नायब तहसीलदार वन्दना पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार धनघटा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई सीडीओ संत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । धनघटा तहसील में कुल 17 मामले आए । इनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका ।सभी प्रकरण को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान एसडीएम धनघटा रविन्द्र कुमार , तहसीलदार धनघटा , सीओ धनघटा दीपांशी राठौर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

4 hours ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

4 hours ago

महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…

4 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

4 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

4 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

5 hours ago