गोला/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोला उपनगर स्थित एक फास्टफूड की दुकान पर देर रात अंडा रोल न मिलने से नाराज मनबढ़ युवक ने उत्पात मचाया। उसने दुकानदार को न सिर्फ गालियां दीं बल्कि उसके ठेला का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उपनगर के वार्ड नंबर 17 निवासी आनंद जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया कि, वह पक्के घाट मार्ग पर अपनी चाऊमिन व अण्डा रोल की दुकान लगाते हैं। बीती रात उपनगर के वार्ड नंबर 18 निवासी सदानंद साहनी पुत्र मोती दुकान के बंद करते वक्त पर आया और अण्डा रोल मांगने लगा। हमने अण्डा रोल खत्म होने की बात कहा तो ईंट मार कर दुकान का सीसा फोड़ दिया। उसके बाद गाली-गलौज करते हुए जबरन दुकान में रखा गया रूपए भी उठा ले गया।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण