
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l परिवहन निगम बस यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन फिर भी सरकारी बसों में सुविधाओं का टोटा लगा रहता है।आए दिन वीडियो वायरल होते हैं। कि कहीं कोई छतरी लेकर सफर कर रहा है, तो कहीं कोई रजाई ओढ़ कर जिससे विभाग की फजीहत होती रहती है।इसी से निपटने के लिए गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक ने अचानक कचहरी स्टेशन पर पहुंच कर, सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश देते हुए कमियां पाए जाने पर फटकार लगाई।
तस्वीरों में आपको बस स्टेशन पर घूम घूम कर बसों के अंदर जाकर जायजा लेते हुए, जो शख्स दिख रहे हैं यह परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के तिवारी हैं, विभाग पर आए दिन सवालिया निशान के मद्देनजर गुरुवार को जिन्होंने सुबह सवेरे कचहरी बस स्टेशन पहुंचकर, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जमीनी हकीकत टटोला।बसों के अंदर जाकर सीट, खिड़कियां, दरवाजे और जरूरी चीजों को टटोल टटोलकर देखा और मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकारा जैसे ही बस स्टेशन पर क्षेत्रीय प्रबंधक के पहुंचने की सूचना मिली फिर क्या था ,आनन-फानन में पूरा बस स्टेशन का सरकारी अमला दौड़ता हुआ नजर आया क्षेत्रीय प्रबंधक आगे आगे और पीछे-पीछे कर्मचारी दौड़ते नजर आए।
मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा मुहैया कराना विभाग की जिम्मेदारी है, लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से इस पर बट्टा लग रहा है।इसीलिए आज वह खुद एक सरप्राइज विजिट के तहत यहां पर पहुंचे थे, लेकिन कहीं से मीडिया की नजर उन पर पड़ गई और मीडिया ने उन्हें घेर लिया, उन्होंने कहा कि वह किसी को भी सूचना नहीं देना चाहते थे उन्होंने कहा कि, आगे भी उनका यह सरप्राइजिंग जारी रहेगा। इसलिए सभी कर्मचारी सचेत हो जाएं और अपने अंदर सुधार लाएं अगर कोई कमियां पकड़ी गई तो मौके पर ही सजा दी जाएगी और विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस