राजधानी में सर्वदलीय बैठक में उठा खिरिया बाग के किसानों-मजदूरों का सवाल

राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हम लोग किसानों-मजदूरों के साथ हैं

किसानों की मर्ज़ी के खिलाफ सरकार ज़मीन नहीं ले सकती

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के खिलाफ चल रहे आंदोलन, को लेकर दारुल शफा ए ब्लॉक कॉमन हॉल, लखनऊ में सर्वदलीय बैठक हुई, सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने कहा कि हम किसानों-मजदूरों के साथ हैं इस भीषण कोहरे ठंड में। अन्नदाता-मेहनकश को धरने पर बैठना पड़ रहा है यह देश का दुर्भाग्य है। सरकार की यह नीति किसान विरोधी है, ग्रामीणों और किसान नेताओं का उत्पीड़न लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने का सियासी हथकंडा है, जिसका विरोध करते हैं। इस सवाल पर हम राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेंगे व खिरिया बाग आंदोलन के समर्थन में आज़मगढ़ भी जाएंगे।
बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे राम गोविंद चौधरी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डॉ राम चंद्रा, आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के दिनकर कपूर, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के विश्वात्मा, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, कांग्रेस से पूर्व सिंचाई मंत्री मुईद अहमद, बहुजन समाज पार्टी (कांशीराम) के संदीप यादव, सुहेल देव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश महासचिव राज बहादुर सिंह पटेल शामिल रहे। इस मौके पर मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पाण्डेय, रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब, भागीदारी मोर्चा के पीसी कुरील, यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव, सचेन्द्र यादव, हनुमान यादव, इमरान आदि भी मजूद रहे।
आज़मगढ़ से आए रामनयन यादव, राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, राम संभार प्रजापति, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव ने बताया कि, प्रशासन द्वारा गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से भूमि अधिग्रहण की जो कार्रवाई की जा रही उससे ग्रामीणों में जमीन-मकान चले जाने के भय से लोग सदमें में हैं, और अब तक 16 किसानों की जमीन-मकान जाने के सदमें से मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीण पिछले 83 दिन से भयंकर ठंडी और कोहरे के बीच खिरिया बाग, जमुआ में धरने पर बैठने को मजबूर हैं, जबरन भूमि अधिग्रहण के लिए किए गए फर्जी सर्वे ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है, सब काम-धाम छोड़कर अपने पुरखों की जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मास्टरप्लान रदद् किया जाए।
जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा, आज़मगढ़ के तहत गदनपुर हिच्छनपट्टी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरीराम, जमुआ जोलहा, हसनपुर, कादीपुर हरिकेश, जेहरा पिपरी, मंदुरी, बलदेव मंदुरी व आसपास के ग्रामवासी 13 अक्टूबर 2022 से अनवरत खिरिया की बाग, जमुआ में धरने पर बैठे हैं।जमीन-मकान नहीं देंगे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान वापस लेने, किसान नेताओं के उत्पीड़न व आंदोलनकारियों पर से झूठे मुकदमे वापस लेने और 12-13 अक्टूबर के दिन और रात में सर्वे के नाम पर एसडीएम सगड़ी और अन्य राजस्व अधिकारी व भारी पुलिसबल के द्वारा महिलाओं-बुजुर्गों के साथ हुए उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे हैं।

rkpnews@somnath

Recent Posts

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…

44 minutes ago

वाराणसी मंडल में रेलकर्मियों का सेवानिवृत्ति समारोह

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी…

52 minutes ago

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

1 hour ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

1 hour ago

डीडीयूजीयू की डॉ. विनीता को ₹14.36 लाख का रिसर्च-ग्रांट, नैनोमैटेरियल्स सेंसर पर करेंगी शोध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…

2 hours ago

ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन – सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की…

2 hours ago