Categories: Newsbeat

बहेरवां टोला–परसिया मार्ग की बदहाली बनी ग्रामीणों की बड़ी पीड़ा, गड्ढों में तब्दील सड़क पर रोज हो रहे हादसे

2026-27 की कार्ययोजना में पक्की सड़क निर्माण का मिला आश्वासन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर विकास खंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार अंतर्गत बहेरवा टोला से परसिया तक जाने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहा है। गड्ढों, ऊबड़-खाबड़ सतह और टूटे हिस्सों से जूझती यह सड़क अब ग्रामीणों के लिए सुविधा नहीं बल्कि दुर्घटनाओं का रास्ता बन चुकी है। हालत यह है कि इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक स्थायी समाधान नहीं कर सका।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण संपर्क सड़क है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोग जिला मुख्यालय महराजगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन करते हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है। बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति और भयावह हो जाती है—कीचड़, जलजमाव और फिसलन से निकलना दूभर हो जाता है। कई बार एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी रास्ते में फंस जाते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है।
इस गंभीर जनहित के मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायत बागापार निवासी समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बहेरवा टोला से परसिया तक पक्की सड़क निर्माण की मांग उठाई थी। प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया कि सड़क की जर्जर स्थिति न केवल आमजन के लिए परेशानी का कारण है, बल्कि इससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इस मामले में सहायक अभियंता रामनरेश मौर्य ने बताया कि उक्त मार्ग के नव निर्माण को वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। विभागीय स्तर पर दिए गए इस आश्वासन से ग्रामीणों में कुछ उम्मीद जगी है, हालांकि अब भी लोगों के मन में संशय बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार केवल कागजी आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय रहते पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए, ताकि वर्षों से झेल रहे कष्ट से उन्हें निजात मिल सके और क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।

rkpnews@desk

Recent Posts

ईरान की ओर बढ़ा अमेरिकी नौसेना का बेड़ा, ट्रंप के बयान से वैश्विक युद्ध की आशंका बढ़ी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में…

1 minute ago

Ajit Pawar Plane Crash के बाद Jaipur में Air India Landing फेल

जयपुर/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के…

9 minutes ago

UGC बिल के विरोध में सलेमपुर में सवर्ण समाज का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।UGC बिल के विरोध में मंगलवार को सलेमपुर नगर में सवर्ण समाज के…

1 hour ago

एक घर, दो राय: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे आमने-सामने

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर जबरदस्त बवाल…

1 hour ago

महराजगंज पुलिस का हाईटेक कंट्रोल रूम बना अपराध नियंत्रण की मजबूत कड़ी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिले में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा…

1 hour ago

कौन थी पवार के प्लेन में जौनपुर की बेटी की जिसकी आसमान में टूटी उड़ान

बारामती हेलीकॉप्टर क्रैश: उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, यूपी की पिंकी माली समेत 5 लोगों…

2 hours ago