सड़कों की बदहाली से थमी रफ्तार, गड्ढों में गुम हो रहा विकास का सपना

महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में एनएच-730 से जुड़ी दरौली से पनियरा को जाने वाली प्रमुख सड़कें बदहाली की चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं। कभी क्षेत्रीय विकास की रीढ़ मानी जाने वाली ये सड़कें अब आमजन के लिए परेशानी और खतरे का सबब बन गई हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढे, उखड़ी गिट्टियां, टूटे किनारे और धंसी पटरियां राहगीरों की रफ्तार रोक रही हैं। हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है।

बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। गड्ढों में भरा पानी सड़क को तालाब में तब्दील कर देता है, जिससे वाहन चालकों को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां। आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं, जबकि चारपहिया वाहन गड्ढों में फंसकर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। कई बार लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, जिससे समय और ईंधन दोनों की भारी बर्बादी हो रही है।

खराब सड़कों का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों पर पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए रोज खतरा उठाना पड़ता है। बुजुर्गों के लिए हिचकोले खाते वाहनों में सफर करना पीड़ादायक हो गया है। गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी बड़ी चुनौती बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आपात स्थिति में यदि एंबुलेंस फंस जाए तो जान बचाना भी मुश्किल हो सकता है।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि सड़क मरम्मत के नाम पर वर्षों से केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। कभी गड्ढों में मिट्टी भर दी जाती है तो कभी अस्थायी पैच वर्क कर दिया जाता है, जो कुछ ही दिनों में उखड़ जाता है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता की न तो जांच होती है और न ही टिकाऊ समाधान पर ध्यान दिया जाता है, जिससे हर साल वही समस्या दोहराई जाती है।

ये भी पढ़ें – खाद माफियाओं पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

सड़कों की बदहाली का सीधा असर क्षेत्र के व्यापार और कृषि पर भी पड़ रहा है। दुकानदारों के अनुसार खराब रास्तों के कारण ग्राहक आने से कतराने लगे हैं। बाहरी लोग सड़क की हालत देखकर वापस लौट जाते हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वहीं किसानों को भी अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की स्थिति का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कराकर गुणवत्ता-युक्त और स्थायी सड़क निर्माण कराया जाए। लोगों का कहना है कि केवल पैच वर्क से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि पूरी सड़क का पुनर्निर्माण आवश्यक है। चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनता आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी।

ये भी पढ़ें – “जब सूर्य देव बने जीवन गुरु: पुराणों में छिपा चेतना का रहस्य”

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी जनता की पीड़ा को समझते हुए विकास के दावों को धरातल पर उतारेंगे, या फिर सड़कों की यह बदहाली भी अन्य समस्याओं की तरह फाइलों में दबी रह जाएगी।

Karan Pandey

Recent Posts

साधना सिंह गुंजा की मौजूदगी ने बढ़ाई रत्न श्री पुरस्कार कार्यक्रम की शोभा

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…

3 minutes ago

बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…

1 hour ago

सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…

1 hour ago

अलाव कागज़ों में, गरीब सड़कों पर — ठिठुरती ज़िंदगी ने खड़े किए बड़े सवाल

महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…

1 hour ago

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…

1 hour ago