संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बघौली-बढ़ाया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की प्रतीकात्मक चाभी और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संजीव राय ने कहा कि सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है। इसलिए इसमें जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएl जनता के सहयोग से आवश्य ही विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
श्री राय ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करना हैl
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लगे स्टालों का गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष संजीव राय ने बारी-बारी से निरीक्षण कियाl
इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन करते हुए गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया।
कार्यक्रम संयोजक राजेश गुप्ता, अर्जुन चौधरी मंडल अध्यक्ष, मनीराम यादव बीडीओ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन