July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साल भर से नही खुला सुलभ शौचालय का ताला, ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकुरी में बना सामुदायिक शौचालय में लगा ताला हमेशा लटकता ही रहता है और सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर ढिंढोरा पीटने जैसा काम कर रही है। ग्रामीणों ने बताया साल भर से इसका ताला खोला ही नही गया है, जिससे नृत्यक्रिया के लिये लोगों को काफी परेशानी होती है। शौंचालय के चारों तरफ भारी अव्यवस्था और गंदगी की भरमार है, तथा बड़ी-बड़ी घास भी लगी हुई है। गड्ढों के ऊपर जो ढक्कन रखे गए हैं, वह भी सही तरीके से नहीं रखे हुए हैं, साफ सफाई की भारी कमी है। जगह-जगह से दीवारों में दरार आ गई हैं। किसी भी शौचालय के अंदर पानी प्रॉपर रूप से सप्लाई नहीं हो रहा है, तथा सफाई कर्मी भी नहीं आता है, जिस भी समूह कर्ता को जिम्मेदारी मिली है, वह अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं।

इसमें सचिव तथा प्रधान और समूह कर्ता की मिलीभगत से इस सामुदायिक शौचालय का हाल बदहाल हो चला है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस सामुदायिक शौचालय का पूरा साल बीत रहे हैं, लेकिन न ही उसे खोला गया और न सफाई ही कि गयी है, जिस कारण हम लोग इस सामुदायिक शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जब इस संदर्भमें ग्राम पंचायत सचिव तौसीफ अली से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि समयानुसार सुबह 6 से 10 बजे व शाम 5 से 9 बजे तक केयरटेकर किस्मतुन द्वारा खोला जाता है। बीच में, गेट पर ताला नही लगता है। शिकायत मिली है, यदि कोई अव्यवस्थाएं हैं तो उसे दूर की जाएंगी।