November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत सरकार द्वारा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त की गई

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद के समस्त किसाना भाईयों के सूचनार्थ बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत धान फसल एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में जनपद के विकास खण्ड मेहदावल एवं साथा में केला फसल अधिसूचित है। भारत सरकार द्वारा फसल बीमा कराने की तिथि 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर 10 अगस्त, 2023 कर दिया गया है। धान फसल का प्रति हेक्टेअर प्रीमियम रू0 1644.00 एवं केला फसल का प्रति हेक्टेअर प्रीमियम रू0 3000.00 है। जनपद में उक्त योजना संचालित करने हेतु यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्स्योरेन्स कम्पनी लि० को नामित किया गया है। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर/क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है। खरीफ-2022 में जनपद के लगभग 1516 कृषकों को 179.771 लाख की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुयी है। किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के प्रीमियम कटौती सम्बन्धित बैंक शाखा के द्वारा करते हुए विवरण प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक खाते का विवरण आई०एफ०एस०सी० कोड के साथ निकट के कामन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते है अतः किसान भाईयों से अपील है कि अपने फसल का बीमा अवश्य करवाएं। शासन द्वारा योजना हेतु टोल फ्री नम्बर-18008888888/18002091111 जारी किया गया है, जिस पर कृषक फोन करके योजना की विस्तृत जानकारी ले सकते तथा बीमित कृषक आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घण्टे के अंदर टोल फ्री नम्बर पर सूचित कर सकते है।