July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवती ने लगाया शिक्षक को नौकरी के नाम पर रुपये लेने व छेड़-छाड़ करने का आरोप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहगौरा निवासी एवं पेशे से शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद को चतुर्थ श्रेणी कर्मी (चपरासी) की संविदा के नाम पर एक युवती ने नगद 50 हजार रुपया सहित नौकरी के नाम पर बार-बार इधर-उधर बुलाने, नौकरी का झासा देने तथा अकेला देख छेड़खानी करने की कोशिस करने का आरोप लगाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपर पुलिस अधिक्षक से मुलाकात करके शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया है।युवती ने कहा है कि चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहगौरा निवासी एवं पेशे से शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद को चतुर्थ श्रेणी कर्मी (चपरासी) की संविदा के नाम पर मुझसे नगद 50 हजार रुपया लिया तथा नौकरी के नाम पर बार-बार इधर-उधर बुलाने ,नौकरी का झांसा देने एवं अकेला देख छेड़-खानी करने का प्रयास करता था जिससे तंग आकर मै काफी परेशान थी। युवती ने अपर पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधिक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि मामले को संम्बधित थाने पर भेज कर मामले मे उचित कार्यवाही किया जायेगा ।