
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मुबारकपुर स्थित पंचायत सचिवालय में जीरो पावर्टी योजना को लेकर पहली बार एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार मौर्या ने की।
इस बैठक में ग्राम पंचायत के 25 अति निर्धन परिवारों का चयन कर उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जा सके। ग्राम सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास पुष्टाहार योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, फैमिली आईडी कार्ड, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना सहित कई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
जो लाभार्थी अभी तक राशन कार्ड से वंचित हैं, उन्हें तुरंत ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई ताकि उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ मिल सके।
महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में ग्राम रोजगार सेवक राजकुमार शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबोध पाल, पंचायत सहायक रेनू वर्मा, अविनाश सिंह, समेत कई लाभार्थी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने योजनाओं से जुड़ी जानकारी को उपयोगी बताया और जल्द लाभ प्राप्त करने का भरोसा जताया।
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान