

•हाईस्कूल के 32 हजार 951 परीक्षार्थियों में से 2 ,989 एवं इंटर के 27 हजार 472 में 2754 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
•नकल विहीन परीक्षा हेतु डीएम ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया निर्देश
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को जिले के 95 परीक्षा केंद्रों पर शुरु हुई । जिले में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह पूरी तरह संकल्पित हैं । नकल विहीन एवं पारदर्शितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने मौलाना इंटर कॉलेज समेत अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया । परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के 32 हजार 951 परीक्षार्थियों में से 2989 तथा इंटरमीडिएट के कुल 27 हजार 472 में से 2754 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया । जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का सख्त निर्देश दिया ।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों को तनावमुक्त होकर अपनी पूर्व की तैयारी के अनुसार परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया । जिलाधिकारी ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराना है । इसके दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित होने चाहिए । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतया प्रतिबन्धित रहे । इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा । यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी । जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो उस परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट कर दिया जाएगा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की शुचिता बनाये रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए । यदि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी । यदि किसी भी केन्द्र व्यवस्थापक या सह केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान ओएसडी बलदाऊ शर्मा , नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस