अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष व प्रधान तिगाई ने की समस्त प्रधानो से अपील खेतों में न जलाये पराली
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ने पराली के संबंध के में चलाया जन जागरूक अभियान जिसमें जनपद के सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों से संदेश देते हुए कहा की सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों से आवाहन करते हुए तहसील महसी विकास खंड तेजवा पुर ग्राम पंचायत तिगाईं के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत के नागरिकों के साथ में पराली के संबंध में बैठक की गई। जिसमें प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष भगवान दीन मिश्रा उपस्थित रहें।और कईं ग्राम पंचायत के किसान भाई सहित बैठक में पराली जलाने से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया l तथा पराली जलाने पर शिकायत होने पर हम किस कानूनी दायरे मे आते है, इस पर भी चर्चा की गई और बैठक मे आये हुए सभी लोगो से जिला अध्यक्ष ने अपील किया की जिनके पास अपनी जरूरत सेअधिक पराली है वे किसान भाई अपनी पराली जलाये नही उसे गौशाला मे दान करे बैठक मे रोजगार सेवक कृष्ण कुमार राव पंचायत सहायक नेता चतुर्वेदी शौचालय केयरटेकर पूजा देवी कोटेदार अयोध्या प्रसाद व ग्राम पंचायत के गणमान्य, समाजसेवी सहित लोगो की उपस्थित रहें l
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन