December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने किया कृषि भवन का औचक निरीक्षण, साफ- सफाई की व्यवस्था पर जताई नाराजगी

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा प्रातः 10:30 बजे उप निदेशक कृषि कार्यालय/कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखा, अनुपस्थित 3 कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाही का निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया, कार्यालय में खिड़कियां के कांच, फर्श आदि के टूटे-फूटे होने, रंगाई पुताई, साफ सफाई ना होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कार्यालय की मरम्मत एवं रंगाई पुताई कराएं, वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एफआईआर कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने किसानों को मिल रहे बीज अनुदान की प्रगति की जानकारी ली गई एवं बीज अनुदान का कवरेज बढ़ाते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में मिल रही शिकायतों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत में कैंप लगाए।
कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जा रहे हैं अनुदान का क्रॉस वेरिफिकेशन अन्य विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों से कराए जाने का निर्देश दिया।