महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब निचलौल–महराजगंज मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का शव ग्राम सभा बरोहिया के पास सड़क किनारे मिला। शव की हालत अत्यंत खराब थी, विशेष रूप से चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण मृतका की पहचान करना मुश्किल हो गया। प्रारंभिक आकलन में महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, पहचान की कोशिश
सूचना मिलते ही निचलौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर लाल रंग की साड़ी और गुलाबी रंग का स्वेटर पाया गया है, जिसके आधार पर पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – ED कार्रवाई के खिलाफ TMC का हल्ला बोल, अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, सांसद हिरासत में
सड़क हादसा या साजिश, हर एंगल से जांच
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आई हो सकती है। शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान सड़क दुर्घटना की ओर संकेत कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे केवल हादसा मानकर नहीं चल रही है और हत्या या शव फेंके जाने जैसी अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शव मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसे पुलिस ने संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पहचान होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – बिछुआ कॉलेज में छात्रों को निवेश, बचत व जोखिम प्रबंधन की ट्रेनिंग
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…
देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला…