राज्यसभा में “लोक भवन नाम विवाद” पर गरमाई बहस, विपक्षी नेता बोले– “संसद नहीं बुलडोजर”

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा )बुधवार को राज्यसभा में “लोक भवन नाम विवाद” (राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन) पर तीखी बहस देखी गई। विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसी एक पक्ष विशेष की ओर इशारा करते हुए सभापति सी.पी. राधाकृष्णन से कहा कि यह मामला पूरे “लोक भवन नाम विवाद” से जुड़ा है, और इस पर चर्चा केवल एक सांसद तक सीमित क्यों रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि “संसद नहीं चल रही, बुलडोजर चल रही है” जैसा माहौल खड़ा करना लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है।

इस बहस की शुरुआत तब हुई जब तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने “लोक भवन नाम विवाद” के सिलसिले में आवाज उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि राजभवन का नाम बदलने से पहले राज्य सरकारों से सलाह-मशविरा तक नहीं किया गया, जबकि राजभवन का खर्च वर्षों से राज्य सरकार उठा रही थी। सेन ने कहा कि इस कदम को “एक समानांतर सरकार” के गठन और पार्टी विस्तार की रणनीति का हिस्सा बताया जा सकता है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का विकासकोंष, मज़दूर योजना, चक्रवात राहत व ग्रामीण आवास के लिए लंबित भुगतान न करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें –जागरूक मतदाता-लोकतंत्र की वैश्विक जिम्मेदारी और 100 प्रतिशत सहभागिता की आधुनिक अनिवार्यता

उनकी बातों के बाद, बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने राज्यसभा सभापति से अनुरोध किया कि वे डोला सेन के विवादित बयानों की जांच करें और जो भी विषय से असंबंधित हों, उन्हें रिकॉर्ड से हटाया जाए। इस पर खड़गे ने सवाल दागा कि क्या संसदीय लोकतंत्र इसी प्रकार चलेगा, जहाँ चर्चा का दायरा सीमित कर देना लोकतंत्र का अपमान है।

“लोक भवन नाम विवाद” अब केवल बंगाल या एक राज्य का मसला नहीं रह गया है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक परंपरा और संसदीय मर्यादा पर एक बड़ा सवाल बन चुका है। विपक्ष ने चेताया है कि यह कदम केवल एक नामकरण नहीं — बल्कि संवैधानिक जमीनी अस्थिरता की शुरुआत हो सकता है।

Editor CP pandey

Recent Posts

सेंट जेवियर्स सलेमपुर के स्काउट–गाइड्स ने राष्ट्रीय जमूरी में बढ़ाया मान, सम्मान समारोह में गूँजा गर्व

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर का प्रांगण बुधवार को गर्व और…

1 hour ago

सिकंदरपुर: SIR कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, राजनीतिक दलों से मतदाता सूची शुद्धिकरण में सहयोग की अपील

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। 359 सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)…

1 hour ago

अमरोहा: जमीन विवाद में भाई ने की नर्स बहन की हत्या, आरोपी हिरासत में; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोटें सामने आईं

अमरोहा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के नन्हेड़ा अलियारपुर गांव में जमीन के बंटवारे को…

2 hours ago

मसूरी में 600 प्रशिक्षु आईएएस और एक सवाल

“उंगलियों पर हल होने वाला सवाल और भविष्य के प्रशासकों की तैयारी का सच” मसूरी…

2 hours ago

सीएम योगी की सख्ती: यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों पर कार्रवाई तेज, हर मंडल में बनेगा डिटेंशन सेंटर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या…

2 hours ago

जनता की पीड़ा पर सत्ता की चुप्पी — आखिर कब टूटेगी?

कैलाश सिंह महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। देश की राजनीति में वादों और भाषणों की गूंज तो…

3 hours ago