December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाबागंज के धनुष यज्ञ मेले में बढ़ने लगी दर्शानार्थियों की भीड़

देश विदेश के महिला पुरुष साधु सन्तों की हो रही आमद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीमावर्ती क्षेत्र के ब्लॉक नवाबगंज, कस्बा बाबागंज में बाबा परमहंस की एक सिद्ध पीठ है जहां इस सिद्ध पीठ पर क्षेत्र के और दूर दूर से दर्शनार्थी आकर बाबा परमहंस की कुटी में बनी राम जानकी मन्दिर का दर्शन और बाबा के स्थल को प्रणाम कर कल्याण की कामना करते है,इस पीठ के प्रांगण में हर साल अगहन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से विशाल मेला लगता है जहां मेला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष बाबादीन वर्मा ने बताया की इस मेले में भारत के ही नहीं अपितु राष्ट्र नेपाल के भी अनेक पुरुष,महिला श्रद्धालु, संत, महात्मा आकर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए मन्दिर में अरदास लगा रहे हैं।
मेले में बहुत दूर दूर से विभिन्न प्रकार की दुकानें जैसे मंनोरंजन के लिए झूले,खेल सामग्री ,रेडिमेड कपड़े, दैनिक उपयोग की सभी सामग्री, मिठाई,खजले की दुकानें सजाई गई हैं,धनुष यज्ञ मेले का उद्घाटन नानपारा विधायक राम निवास वर्मा और नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कौशल किशोर वर्माने किया था और पधारे सभी अतिथियों का मेला कमेटी बाबागंज द्वारा माल्यार्पण कर और बैज लगाकर भव्य स्वागत किया गया था ,तत्पश्चात विधायक नानपारा और ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेले की शुरुआत की जिसपर विधायक नानपारा ने कहा की मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं इनका आयोजन हमे हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पावन परंपराओं की याद दिलाते हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाबा परमहंस कुट्टी स्थल को पर्यटक स्थल घोषित कर विकसित करने का संकल्प लिया गया है।बहुत जल्दी इस पर कार्य शुरू हो जाएगा मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी बाबागंज ने मेला प्रांगण में एक अस्थाई चौकी बना दी है जहां मेले में साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं निगरानी के लिए पुलिस चौकीदारों का दल भी लगाया गया है,धनुष यज्ञ मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन होता है और दराज से लोग मेलें में आते हैं।