July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जेल में बंद 3 साथियों की जमानत कराने वाला था अपराधी रामचंद्र उर्फ मैकू यादव

लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम होगी सम्मानित

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आजमगढ़ मे जन सेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि से हुई 7 लाख 46 हजार रुपये की लूट मामले में, एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट के पैसे से आजमगढ़ जेल में बंद 3 बड़े अपराधियों के जमानत कराने की तैयारी थी, जो लुटेरे के साथी बयाए जाते हैं।अपराधी रामचंद्र उर्फ मैकू यादव द्वारा इसी तरह अन्य अपराधियों के लिए भी फर्जी जमानतदारों की व्यवस्था की जाती थी, पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की, साथ ही शासन को इस बाबत पत्र लिखने की बात कही, कि उन्हें मेडल से भी सम्मानित किया जाए, जानकारी के मुताबिक थाना रानी की सराय क्षेत्र के बेलइसा धर्मकांटा के समीप 2 जून को जन सेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि से 7 लाख 46 हजार रुपये की लूट हुई थी, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस की तीन टीमें एसपी सिटी के नेतृत्व में बनाई गई थी, 70 किमी के रेंज 109 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे,19 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, एक हफ्ते की मेहनत में घटना की कई जानकारीयां मिली, सूचना के आधार पर शनिवार की रात मेंहनगर रोड पर स्थित छैला इनार तिराहे से मुठभेड़ में 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, गिरफ्तार बदमाशों में हरिवंश गोपाल, मानवेंद्र चौबे, अमन यादव, रोशन यादव, बृजेश यादव, सत्य प्रकाश उर्फ वीरेंद्र यादव शामिल हैं। वही इस मुठभेड़ में एक अन्य 50 हजार के इनामी बदमाश रामचंद्र उर्फ मैकू यादव फरार होने में कामयाब रहा, जो रविवार सुबह रामचंद्र उर्फ मैकू यादव मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार हुआ, एसपी ने कहा हरिवंश व गोपाल पीड़ित का बचपन का साथी था, उसने मानवेंद्र और अमन के साथ मुखबिरी की, मऊ जिले से 50 हजार के इनामी रामचंद्र उर्फ मैकू यादव और बृजेश यादव ने लूट किया था, इनके 3 साथी जेल में है, सात अन्य वांछित हैं, यह भी खुलासा हुआ कि रामचंद्र उर्फ मैकू यादव अपना व अन्य साथियों की जमानत फर्जी जमानतदार के माध्यम से लेता था, इसकी भी जांच हो रही है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जन सेवा केंद्र के कर्मचारी से 7 लाख 46 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए, इसके अलावा इनके कब्जे से दो देशी तमंचा, तीन मोबाइल फोन, तीन बाइक भी बरामद किया है, वही इसी कार्रवाई के दौरान फरार एक अन्य बदमाश रविवार की सुबह रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगावां हाइवे के पास हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, इसके पास से भी पुलिस ने 2 लाख 25 हजार रुपये नगदी, असलहा, कारतूस व अपाचे बाइक बरामद किया है।