शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
दातागंज रोहित गुप्ता पुत्र औतारी गुप्ता नि० ग्राम सिसैया गुसाई थाना दातागंज, जिला बदायूं ने सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना के अंतर्गत गांव गांव बनने वाली पानी की टंकियों के निर्माण हेतु उच्च दैनिक वेतन पर, प्रार्थी स्वयं को व अपने साथियों को मजदूरी के लिये राजस्थान राज्य के गांव चौढाणिया, तहसील अलवर, जिला वानसूर ले जाने की बात कही जिस पर प्रार्थी तैयार हो गया और अपनी साख पर अपनी जान पहचान के लोगों को मजदूरी करने के लिए रोहित गुप्ता के साथ गया | उकल स्थान पर पहुँचने के बाद रोहित गुप्ता ने प्रार्थी व प्रार्थी के साथियों से करीब छः माह काम कराया और वेतन मांगने पर थोड़ा थोड़ा खर्च देने के अलावा कुल मजदूरी काम के अंत में देने की बात कहीं। प्रार्थी उक्त रोहित गुप्ता पर विश्वास करके अपने साथियों को मजदूरी अंत में मिल जाने का भरोसा दिला कर, साथ में निर्माण कार्य करता रहा । सारा काम पूरा होने के बाद उक्त रोहित गुप्ता ने कहा कि तुम लोग अपने घर जाओ मै कंपनी वालो से हिसाब करके तुम लोगों की मजदूरी की शेष रकम जल्द ही तुम्हारे गांव आकर दे दूंगा | प्रार्थी ने कई बार रोहित गुप्ता से टंकी के निर्माण हो जाने पर मजदूरी के दो लाख तीस हजार व अन्य जगह कराये गए काम के रुपये मांगे, लेकिन आज तक रुपये नही दिए तब प्रार्थी मजबूर होकर उक्त रोहित गुप्ता के घर गया तो रोहित व उसके घरवालों ने प्रार्थी व प्रार्थी के मित्रो को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए लात घूंसों से मारापीटा और तमंचा तानते हुए बोला, अगर दोबारा तू या तेरा कोई साथी मेरे घर रुपये मांगने आया तो जान से मारकर लाश तक गायब कर देंगे |
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…
सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…