
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
5 जुलाई 2025 को विकास खंड जंगल कौडिया के ग्राम पंचायत डोमिनगढ़ और डीहाघाट में राष्ट्रीय स्तर पर जनपदों की रैंकिंग ग्रामीण क्षेत्र का स्वच्छता मूल्यांकन तय करेगा। एस एस जी 2025 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत धरातल पर किए गए स्वच्छता कार्यक्रम के संख्यात्मक एवं गुणात्मक मापदंडों के आधार पर रैंकिंग प्रदान करना है। तत्क्रम में विकास खंड जंगल कौड़ियां के ग्राम पंचायत डोमिनगढ़ और डीहाघाट में टीम के द्वारा धरातलीय मानकों के आधार पर विभिन्न मापदंडों का सत्यापन किया गया। अनिल यादव, इंदर और आशीष कुमार द्वारा मानदंडों का मोबाइल डेटा ऐप के द्वारा धरातलीय सत्यापन किया गया । इस दौरान ग्राम सचिव शशि किरन भारती और अंकुर दुबे, ग्राम प्रधान, ब्लॉक को ऑर्डिनेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव, पंचायत सहायक, गरिमा दस्ता राजकुमार, सोमनाथ , सुग्रीव एवं उपस्थित रहे।
More Stories
सीतापुर में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर, मंत्री सुरेश राही खुद पहुंचे ट्रांसफार्मर बदलवाने
कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आधुनिक सचिवालय परिसर का लोकार्पण
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा