
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बैरिया थाना क्षेत्र के उदयीछपरा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब गुरुवार की सुबह गांव के एक युवक का शव गंगा के छाड़न (तेलिया नारा) में उतराया हुआ मिला। मृतक की पहचान 37 वर्षीय रामकुमार यादव पुत्र विक्रमा यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रामकुमार बुधवार की शाम करीब छह बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एनएच-31 के दूबेछपरा के पास रेगुलेटर के दक्षिण दिशा में गंगा के छाड़न में एक शव को उतराया हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रामकुमार यादव के रूप में की। घटना की जानकारी बैरिया थाना पुलिस और तहसील प्रशासन को भी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई माखन सिंह ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।