March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीर्थराज यादव और उसके गैंग को आजमगढ़ पुलिस ने शराब तस्कर गैंग में किया सूचीबद्ध

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने, अभियुक्त तीर्थराज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व उसके गैंग के सदस्यों को “शराब तस्कर गैंग“ के रूप में सूचीबद्ध कर दिया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त तीर्थराज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़, जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का सरगना बनकर, निजी लाभ के लिए अवैध शराब बनाकर, नकली रैपर व ढक्कन तैयार कर अवैध शराब निर्माण कर तस्करी जैसे अपराधिक कार्य में संलिप्त है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर ‘सूचीबद्ध’ (डी-118/2023) किया गया है। यह गैंग शराब तस्कर गैंग के नाम से जाना जायेगा।
इस गैंग में हितेश यादव पुत्र तीरथराज यादव निवासी फतुही थाना बरदह, राधेश्याम यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी कोहरौली थाना बरदह, सियालाल यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी विजयपुर थाना मेहनगर, सूरज पटेल पुत्र रविंद्र नाथ निवासी पियरी बैजू का पुरवा थाना चौबेपुर वाराणसी, नेपाली उर्फ राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी नक्खीघाट थाना सारनाथ वाराणसी, संतोष यादव पुत्र भोला यादव निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर, सुशीला पत्नी तीरथ राज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह आजमगढ़ शामिल हैं।