बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिऐ प्रयास कर रही है। ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं जबकि स्कूल खुलने का समय सुबह 9:00 से 3:00 बजे है। इसके बाद भी अध्यापक नौ बजे नहीं पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें – डिजिटल साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम
ऎसा ही उमा रीया के स्कूलों में देखने को मिला। प्राथमिक विद्यालय में सुबह नौ बजे तक मौके पर लगभग 20 छात्र मौजूद थे लेकिन मस्टर साहब विद्यालय नहीं पहुंच पाए थे छात्र-छात्राओं से पूछने पर बताया कि मास्टर साहब हमेशा स्कूल के समय से देर आते रहते हैं। जिससे छात्र छात्राओं का पठन पाठन वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। यही नहीं ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों का समय से विद्यालय न पहुंचना एक आमबात साबित हो रहा हैं। विद्यालय में छात्रा-छात्राएं तो समय से पहुंच जाते हैं लेकिन अध्यापक समय से नहीं पहुंचते हैं। लेकिन जब इस बात की शिक़ायत खण्ड शिक्षा अधिकारी से छात्राओं के गार्जियन द्वारा की जाती है तो कार्यवाही की जा रही है। ऐ बोल कर शिक़ायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के मजरा उमरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व सेकेंड प्राथमिक विद्यालय में जहां शौचालय व रसोई घर में गन्दगी देखने को मिला रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिये शुद्ध पानी सप्लाई के लिये जो नल की टोंटी लगी हुई है वो भी सब टूटीं फूटीं हुईं हैं। वहीं फर्स्ट और सेकेंड दोनों विद्यालय में मास्टर साहब भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें – विश्व हिन्दू महासंघ तहसील इकाई का गठन सम्पन्न
दोनों विद्यालयों में शौचालय की साफ-सफाई भी सही से नहीं रहती है। बच्चे पानी के लिये गांव में जाते हैं वही रीमा कक्षा पांच रिया कक्षा दो अमन, पायल, गुलशन, कक्षा एक सुहानी कक्षा पांच रोहित कक्षा पांच अनिल कक्षा दो आर्यन कक्षा एक, जगदीश कक्षा तीन, अंचल कक्षा एक, अतुल वर्मा, अरविन्द कक्षा पांच,आदि बच्चों ने बताया कि गुरु जी समय से नहीं आते हैं । जिससे सभी बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है इस संबन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साफ सफाई का काम पंचायत का है, अगर शिक्षक समय से नहीं आते तो नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा ।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…