पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद के बच्चों का अर्धवार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
बच्चों को उत्साहित और समाजोन्नमुखी बनाने के लिए स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में बच्चों तथा अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने बच्चो के परीक्षाफल को जानने के लिए अभिभावक काफी उत्सुक दिख।
कार्यक्रम प्रारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। इसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मंच पर शील्ड एवं सैश पहना कर सम्मानित किया गयाl
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित यह विद्यालय अपने नित नए संसाधनों से सुसज्जित होकर समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विद्यालय में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साहवर्धन व सर्वांगीण विकास होता है।
प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों का अपनी कक्षाओं में विशिष्ट स्थान हासिल करते हुए समाज में एक अलग स्थान बनाने मे सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अंबरीश राय व तूलिका मिश्रा ने तथा आभार ज्ञापन अनूप विश्वकर्मा ने किया।
अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, प्रयाग नारायण शुक्ला, विवेकानंद शुक्ला, अमिय दत्त चतुर्वेदी, मिथिलेश पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, आस्था जायसवाल, रिमझिम सिंह, पारुल गुप्ता राजीव गिरी, वैभव राय, बाल गोविंद राय, डॉक्टर मीना सिंह, नेहा राय, सोनी मौर्या सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…