खेल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! आईसीसी ने मंगलवार को टी20 विश्व कप 2026 का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके अनुसार चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-पाक मैच तटस्थ स्थान पर
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल गतिविधियों पर रोक जारी रखी हुई है। हालांकि, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की अनुमति है।
बीसीसीआई और पीसीबी की सहमति के अनुसार दोनों टीमें 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही आमने-सामने होंगी, इसलिए पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
टी20 विश्व कप 2026: भारत और पाकिस्तान किस ग्रुप में?
आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा है। इस ग्रुप में कुल 5 टीमें शामिल होंगी।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
टूर्नामेंट अवधि: 7 फरवरी – 8 मार्च
कुल मैच: 55
कुल टीमें: 20
पहली बार खेलने वाली टीम: इटली
आठ स्थान: पाँच भारत में, तीन श्रीलंका में
टीमें 4 ग्रुप में बांटी जाएंगी। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 में जाएंगी, फिर आगे सेमीफाइनल और फाइनल होगा।
सेमीफाइनल कोलकाता, कोलंबो और मुंबई में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में आयोजित होगा—यह पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करेगा।
भारत का लीग शेड्यूल
7 फरवरी: vs अमेरिका (मुंबई)
12 फरवरी: vs नामीबिया (दिल्ली)
15 फरवरी: vs पाकिस्तान (कोलंबो)
18 फरवरी: vs नीदरलैंड (अहमदाबाद)
सूर्यकुमार यादव ने कहा—“भारत-पाक मैच हमेशा खास होता है”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप को संतुलित बताया और कहा कि टी20 प्रारूप में किसी भी दिन कोई भी टीम मैच पलट सकती है।
उन्होंने कहा कि टीम भारत-पाक मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित है और हाल ही में हुए एशिया कप की तरह यह मैच भी रोमांचक होगा।
रोहित शर्मा बने टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट एंबेसडर
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी ने 2026 टी20 विश्व कप का दूत नियुक्त किया है।
रोहित ने 2024 में भारत को टी20 विश्व चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों के साथ लगातार संवाद करते रहते हैं और जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन भी देते हैं।
● नवनीत मिश्र भारतीय ज्ञान–परंपरा का यदि कोई ऐसा साहित्यिक आधार है जिसने सहस्राब्दियों तक…
कैलाश सिंह महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सदियों पुरानी कुरीतियां आज भी हमारे समाज की रगों में ऐसे…
भारत का संविधान मात्र एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा, आकांक्षाओं और…
“बॉर्न टू विन” मल्टी-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 11 से 14 दिसंबर तक जयपुर में जयपुर(राष्ट्र की परम्परा)।…
26 नवंबर 2025 का विस्तृत पंचांग मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से आरंभ होने…
भारत में हर साल लाखों छात्र NEET परीक्षा देकर डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं।…