स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, माला पहनाकर मारा थप्पड़ — आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ा

रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) से अलग होकर “अपना समाज पार्टी” की स्थापना करने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज रायबरेली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अप्रत्याशित हमला हुआ। यह घटना उस समय घटी जब एक व्यक्ति ने मंच पर पहुंचकर पहले उन्हें माला पहनाई और फिर अचानक पीछे से थप्पड़ जड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच पर जब वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी एक युवक ने सम्मान प्रकट करने के बहाने उनके पास पहुंचकर उन्हें माला पहनाई और मौका देखकर पीछे से जोरदार थप्पड़ मार दिया। घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को तुरंत काबू में कर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में युवक की मानसिक स्थिति, राजनीतिक उद्देश्य या किसी व्यक्तिगत रंजिश की बात सामने आ सकती है, जिसे लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा, “यह हमला मेरी आवाज़ दबाने का प्रयास है, लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। लोकतंत्र में असहमति का अधिकार सबको है, लेकिन हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”

इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विभिन्न दलों के नेताओं ने हमले की निंदा की है और इसे लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला बताया है।

रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Editor CP pandey

Recent Posts

छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की केरल में संघी गिरोह द्वारा भीड़-हत्या-संजय पराते

केरल के पलक्कड़ जिले में वलयार नामक जगह पर छत्तीसगढ़ के प्रवासी मज़दूर राम नारायण…

16 minutes ago

1971 के रण में अदम्य पराक्रम की मिसाल: परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का

जयन्ती पर विशेष- पुनीत मिश्र भारत के सैन्य इतिहास में 1971 का भारत–पाकिस्तान युद्ध अद्वितीय…

24 minutes ago

शनि देव की कृपा कैसे बदल देती है भाग्य: साढ़ेसाती की शास्त्रीय सच्चाई

🔱 शनि देव की साढ़ेसाती का वास्तविक रहस्य: परीक्षा नहीं, परिवर्तन है शनि की महाकृपा…

5 hours ago

मेष से मीन तक आज किस राशि की चमकेगी किस्मत?

जानिए करियर, धन, प्रेम और उपाय पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल आज…

5 hours ago

27 दिसंबर को जन्में कला, शौर्य और राजनीति के अमर नायक

इतिहास के पन्नों में अमर 27 दिसंबर जब जन्मे वे व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की आत्मा…

6 hours ago