संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी संत कुमार के नेतृत्व में मौलाना आजाद इण्टर कालेज, संत कबीर नगर से समय माता मन्दिर तक तथा समय माता मन्दिर से मौलाना आजाद, संत कबीर नगर तक मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी, जिसमें आगनवाड़ी कार्यकत्री, आगनवाड़ी सहायिका आशा बहुएं, स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं एवं ट्रांसजेण्डर समूह की कुल 250 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रैली में लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई