July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आत्महत्या पर सस्पेंस

अमरूद के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में पसरा मातम, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

करनई गांव में मंगलवार की सुबह एक अमरूद के पेड़ से लटकते शव ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यह शव गांव के ही युवक पिंटू राजभर (35 वर्ष) का था, जिसे देख गांव की महिलाएं चीख उठीं। सुबह शौच के लिए निकली महिलाओं ने जब यह हृदयविदारक दृश्य देखा, तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी गई।

जानकारी के अनुसार, पिंटू राजभर पुत्र अच्छेलाल राजभर सोमवार की रात अपने एक रिश्तेदार को खाना देने हनुमानगंज स्थित अस्पताल गया था, लेकिन अगली सुबह उसका शव गांव के बाहर एक बगीचे में अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला। शव जमीन से कुछ ही ऊपर था, मानो किसी ने उसे जानबूझकर वहां सजाया हो। परिजन जब पहुंचे तो उन्होंने शव को खुद ही पेड़ से उतार लिया।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर और सीओ सिटी श्यामकांत भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

पिंटू राजभर मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था और अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाता था। उसकी एक पत्नी पिंकी, 10 वर्षीय बेटा राजन और 3 साल की बेटी संजना है। पति की मौत की खबर सुनते ही पिंकी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। गांव में कोहराम मच गया और उसके घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हालांकि, यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि पिंटू ऐसा कदम नहीं उठा सकता था। लोगों ने सवाल उठाए कि चार फीट ऊँचाई से कोई कैसे फांसी लगा सकता है? शव का घुटनों के बल जमीन से सटा होना भी संदेह को जन्म देता है। लोगों को आशंका है कि यह हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन के लिए सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। वहीं, मृतक के पिता अच्छेलाल राजभर की लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, पूरे गांव में मातम पसरा है और हर कोई यह सवाल कर रहा है—क्या पिंटू ने खुद अपनी जान ली, या उसे मारकर पेड़ से लटकाया गया? जवाब अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही मिलेगा