मऊ(राष्ट्र की परम्परा)। उच्च न्यायालय इलाहाबाद एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जिला कारागार,मऊ में संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश रामेश्वर की अध्यक्षता में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ, अभिनय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी, मऊ अरुण कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इनाम सिद्दीकी, एवं पुलिस अधीक्षक मऊ, अविनाश गौतम के प्रतिनिधित्व में किया गया।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान अलग-अलग बैरकों में साफ-सफाई, एवं निरुद्ध बंदी गुणों के अपराधों, और कारागार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन,वस्त्र एवं चिकित्सीय और विधिक सुविधाओं के सम्बन्ध में पुछताछ कर जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश रामेश्वर द्वारा बन्दीगणों, की जेल अपील तैयार किये जाने एवं बन्दीगणों के समय पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में, उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जेलर को आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निरीक्षण के दौरान, बंन्दियों से उनके मुकदमें में किये जा रहे पैरवी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं निःशुल्क विधिक सहायता हेतु कारागार में संचालित, जेल लीगल एड क्लीनिक के कार्याे की जाॅच की एवं कार्यरत पी0एल0वी0 को विधिक सहायता हेतु आवश्यक निर्देश भी प्रदान किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान जेलर को निर्देशित किया गया कि, विशेष जेल लोक अदालत हेतु निरुद्ध विचाराधीन बन्दियों के अधिक से अधिक मामलों को चिन्हांकित कराते हुए उनके प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालयों को समय पर उपलब्ध कराया जाना सुनिचित करें, जिससे अधिकतम मामलों का निस्तारण विशेष जेल लोक के माध्यम किया जा सके। जिलाधिकारी ने शासन स्तर पर लंबित पड़े मामलों में जिनका निस्तारण कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा किया किया जाता है, ऐसे मामलों में निरुद्ध बन्दियों के वाद निस्तारण हेतु जेलर को आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया, एवं बन्दियों को दैनिक सारणी के अनुरुप भोजन एवं मौसमी गर्म वस्त्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जेल में आपत्ति जनक स्थिति की जाॅच करते, हुए जेल प्रशासन को मुलाकाती के दौरान सर्तकता हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया। सयुक्त निरीक्षण के दौरान कुल बन्दियो की संख्या 581 दर्ज पायी गयी। विचाराधीन बन्दियों की सख्या 489 है, महिला बन्दी 28 है, एक महिला बन्दी के साथ 06 वर्ष से कम आयु का एक लड़का है, बच्चे हेतु जेल प्रसाशन द्वारा समय पर उचित मात्रा में दुग्धाहार का दिया जाना पाया गया। अस्पताल बैरक में 11 बीमार बन्दीगण का इलाज चल रहा है, चिकित्सालय में उचित चिकित्सीय व्यवस्था का होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान नागेश सिंह जेलर, चिकित्साधिकारी डा0 मो0 आसिफ नोमानी, उपजेलर अवनीश सिंह एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि